बिग बॉस 13 से सुर्खियों में आईं कॉमेडियन-होस्ट कृष्णा अभिषेक की बहन आरती सिंह इन दिनों मालदीव में छुट्टियां मना रही हैं. एक्ट्रेस अपनी पोस्ट से अपना हर पल फैंस के साथ शेयर कर रही हैं.
आरती ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वे टॉपलेस दिखाई दे रही हैं. उनकी ये फोटोज फैंस को बेहद लुभा रही हैं. बता दें कि उनकी ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही हैं.
दरअसल, एक्ट्रेस ने एक व्हाइट चादर लपेटा हुआ है और समंदर किनारे मस्ती कर रही हैं. आरती ने बीच लुक को कंप्लीट करते हुए लाल रंग का फूल लगाया हुआ है.
बता दें कि साल 2020 में लॉकडाउन के दौरान एक्ट्रेस ने बहुत मुश्किल से वक्त गुजारा था. ऐसे में फिर से कोरोना के केसेज तेजी से बढ़ने शुरू हो गए हैं, जो देश में दोबारा लॉकडाउन लगने की ओर इशारा कर रहे हैं. ऐसे में आरती पहले ही वेकेशन पर चिल करने मालदीव पहुंच गईं.
इससे पहले भी आरती ने कई और तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. आरती की इस पिक्चर में वे ब्लू कलर के स्विमसूट में दिखाई दे रही हैं. उनकी इन तस्वीरों पर उनके फैंस काफी प्रतिक्रियां दे रहे हैं.
इसके अलावा आरती सिंह ने मालदीव पहुंचने के दौरान तस्वीरें शेयर की थी. वह हवाई जहाज के पास खड़े होकर पोज दे रही हैं.