रोहित शेट्टी का शो खतरों के खिलाड़ी 12 लगातार चर्चा में बना हुआ है. शो 2 जुलाई से कलर्स टीवी पर ऑन एयर होगा, लेकिन उससे पहले ही शो से जुड़ी कई अपडेट सोशल मीडिया पर शेयर की जा चुकी हैं.
KKK 12 में टेलीविजन की कई बड़ी-बड़ी हस्तियां स्टंट करती दिखाई देंगी. टेलीविजन सेलेब्स और कोरियाग्राफर के अलावा इस बार शो में सोशल मीडिया इन्फ्लूअंसर भी फैसल शेख और जन्नत जुबैर भी दिखाई देने वाली हैं.
खतरों के खिलाड़ी टीवी का पॉपुलर शो है और इसमें हिस्सा लेने वाले सेलेब्स को मोटी फीस दी अदा की जाती है. आइये जानते हैं कि शो KKK 12 में खतरों से खेलने वाले किस स्टार ने कितनी फीस वसूली है.
जन्नत जुबैर- टीवी की फुलवा से सोशल मीडिया स्टार बनीं जन्नत KKK 12 में सबसे ज्यादा फीस लेने वाली सेलिब्रिटी हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, जन्नत एक एपिसोड के लिये करीब 18 लाख रुपये लेती हैं.
प्रतीक सहजपाल- बिग बॉस 15 से हर किसी के फेवरेट बनने वाले प्रतीक, रोहित शेट्टी के शो में खतरों से खेलने के लिये 9 लाख रुपये हर हफ्ते ले रहे हैं. मतलब ये तो सच में कमाल ही हो गया.
फैसल शेख- फैसल शेख भी खतरों के खिलाड़ी के सबसे महंगे कंटेस्टेंट में से एक हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फैसल KKK 12 में हर एपिसोड के लिये लगभग 17 लाख रुपये वसूल रहे हैं.
श्रीति झा- एकता कपूर के शो 'कुमकुम भाग्य' से घर-घर पहचान बनाने वाली श्रीति झा रोहित शेट्टी के शो में हर खतरे से लड़ने के लिये तैयार दिख रही हैं. कहा जा रहा है कि श्रीति एक एपिसोड के लिये 5 लाख रुपये ले रही हैं.
रुबीना दिलैक- टेलीविजन इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक भी KKK 12 में अपना दमखम दिखाने के लिये रेडी हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, शो के लिये रुबीना को हर सप्ताह 10 से 15 लाख रुपये दिये जा रहे हैं.
शिवांगी जोशी- अक्षरा के किरदार से हर किसी फेवरेट बनने वाली शिवांगी टीवी पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक हैं. खतरों के खिलाड़ी का हिस्सा बनने के लिये बनने के लिये शिवांगी एक एपिसोड के 10 से 15 लाख रुपये चार्ज कर रही हैं.