इंटरनेट सेंसेशन दिव्या अग्रवाल ने बिग बॉस ओटीटी में खूबसूरत व्हाइट ड्रेस पहनकर धमाकेदार एंट्री की. दिव्या रियल लाइफ में काफी ग्लैमरस हैं. दिव्या की बड़ी फैन फॉलोइंग है. दिव्या खतरों के खिलाड़ी 11 के कंंटेस्टेंट वरुण सूद की गर्लफ्रेंड हैं और एक्टर संग अपने रिश्ते को लेकर चर्चा में हैं.
शो में आकर होस्ट करण जौहर से दिव्या ने कहा कि वो बहुत ज्यादा एक्साइटेड हैं, इसपर करण ने भी कहा कि आप तो शो के लिए बिल्कुल पंप अप लग रही हैं.
दिव्या ने अपने बारे में बताते हुए कहा कि उन्होंने अपना करियर 15 साल की उम्र में शुरू किया था, उन्होंने कोरियोग्राफर के रूप में करियर की शुरुआत की थी.
दिव्या ने बताया कि उन्होंने कई एड्स को कोरियोग्राफ भी किया है. इसके बाद वो मिस इंडिया में गईं और फिर उन्होंने कई सारे रियलिटी शोज भी किए हैं.
करण जौहर से भी दिव्या अग्रवाल का गहरा रिश्ता निकला. दिव्या ने बताया कि उन्होंने अपनी जिंदगी में पहला फिल्म सेट करण जौहर की ही फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर का देखा था. दिव्या ने बताया कि उस समय आलिया, सिद्धार्थ और वरुण को देखकर उन्होंने खुद से कहा था कि इनकी तो निकल पड़ी. ये सुनकर करण जौहर हंसने लगते हैं.
24/7 शो के लाइव कॉन्सेप्ट पर दिव्या ने कहा कि वो इस शो में इसलिए ही आईं हैं, क्योंकि शो 24/7 लाइव है. दिव्या ने कहा कि वो हर टाइम एक्टिव ही रहती हैं, इसलिए कई लोग उन्हें ड्रामा गर्ल भी कहते हैं.
शो में दिव्या को देखकर उनके फैंस जहां एक ओर एक्साइटेड हो गए, तो दूसरे ही पल स्टेज पर ही उनके नॉमिनेशन की खबर सुनकर निराश भी हो गए. दिव्या को बिग बॉस ओटीटी के घर में एंट्री से पहले ही किसी के साथ कनेक्शन ना बना पाने की वजह से एविक्शन के लिए नॉमिनेट कर दिया गया है. अब उन्हें दर्शकों का दिल जीतना होगा.