बिग बॉस सीजन 14 का बहुत जल्द फैमिली वीक शुरू होने जा रहा है. तमाम कंटेस्टेंट्स के परिवार वाले उन्हें हौसला देने घर आने वाले हैं. इसी लिस्ट में कहा जा रहा था कि दिशा परमार भी देश के सबसे बड़े रियलिटी शो का हिस्सा बनने जा रही है.
इस समय बिग बॉस में राहुल वैद्य को कई मौकों पर निशाने पर लिया जा रहा है. उन्हें लगातार टार्गेट किया जा रहा है. दिशा परमार का नाम हर बार लड़ाई में सामने आ रहा है.
ऐसे में ये कयास लगाए जाने लगे कि इस बार राहुल को सपोर्ट करने के लिए दिशा परमान शो में एंट्री लेने वाली हैं. अब खुद दिशा ने इस पर जवाब दे दिया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर अपने दिल की बात कह दी है.
अब दिशा ने जो ट्वीट किया है वो कई फैन्स का दिल तोड़ने वाला है. एक्ट्रेस की नजरों में उन्हें बिग बॉस का हिस्सा बनने की कोई जरूरत नहीं है. वहीं उनकी नजरों में राहुल अपनी लड़ाई खुद लड़ सकते हैं.
वे कहती हैं- आप लोग मेरी भावनाओं को समझने की कोशिश करें. वे काफी मजबूत हैं और खुद अपनी लड़ाई हैंडल कर सकते हैं. वैसे भी अगर मैं एक हफ्ते के लिए भी उस घर में गई तो उस पर और ज्यादा प्रेशर पड़ेगा. मुझे कई बार डिबेट का हिस्सा बनाया जाता है.
It not about personal preference! I understand your emotions, you should understand mine too!
— Disha Parmar (@disha11parmar) January 25, 2021
He is strong enough to fight his own battles and trust me.. having me around him for a week will put pressure on him especially now when i am dragged in the conversation every now & then
अब दिशा का ये कहना साफ दिुखाता है कि वे फैमिली वीक के दौरान राहुल को सपोर्ट करने के लिए नहीं आने वाली हैं. ऐसे में अब कोई और अगर राहुल के लिए आता है, तो ये देखने वाली बात होगी.
राहुल और दिशा की लव स्टोरी की बात करें तो दोनों एक दूसरे को लंबे समय से जानते हैं. राहुल ने तो बिग बॉस के घर में ही दिशा को शादी के लिए प्रपोज किया था. उन्होंने एक स्पेशल अंदाज में पूरे देश के सामने अपने प्यार का इजहार किया था.