scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

BB: राहुल को सपोर्ट करने के लिए एंट्री लेंगी गर्लफ्रेंड दिशा परमार? एक्ट्रेस ने दिया जवाब

दिशा
  • 1/8

बिग बॉस सीजन 14 का बहुत जल्द फैमिली वीक शुरू होने जा रहा है. तमाम कंटेस्टेंट्स के परिवार वाले उन्हें हौसला देने घर आने वाले हैं. इसी लिस्ट में कहा जा रहा था कि दिशा परमार भी देश के सबसे बड़े रियलिटी शो का हिस्सा बनने जा रही है.
 

राहुल
  • 2/8

इस समय बिग बॉस में राहुल वैद्य को कई मौकों पर निशाने पर लिया जा रहा है. उन्हें लगातार टार्गेट किया जा रहा है. दिशा परमार का नाम हर बार लड़ाई में सामने आ रहा है.

दिशा
  • 3/8

ऐसे में ये कयास लगाए जाने लगे कि इस बार राहुल को सपोर्ट करने के लिए दिशा परमान शो में एंट्री लेने वाली हैं. अब खुद दिशा ने इस पर जवाब दे दिया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर अपने दिल की बात कह दी है.
 

Advertisement
दिशा और राहुल
  • 4/8

अब दिशा ने जो ट्वीट किया है वो कई फैन्स का दिल तोड़ने वाला है. एक्ट्रेस की नजरों में उन्हें बिग बॉस का हिस्सा बनने की कोई जरूरत नहीं है. वहीं उनकी नजरों में राहुल अपनी लड़ाई खुद लड़ सकते हैं.

दिशा और राहुल
  • 5/8

वे कहती हैं- आप लोग मेरी भावनाओं को समझने की कोशिश करें. वे काफी मजबूत हैं और खुद अपनी लड़ाई हैंडल कर सकते हैं. वैसे भी अगर मैं एक हफ्ते के लिए भी उस घर में गई तो उस पर और ज्यादा प्रेशर पड़ेगा. मुझे कई बार डिबेट का हिस्सा बनाया जाता है.

दिशा
  • 6/8

अब दिशा का ये कहना साफ दिुखाता है कि वे फैमिली वीक के दौरान राहुल को सपोर्ट करने के लिए नहीं आने वाली हैं. ऐसे में अब कोई और अगर राहुल के लिए आता है, तो ये देखने वाली बात होगी.
 

राहुल
  • 7/8

राहुल और दिशा की लव स्टोरी की बात करें तो दोनों एक दूसरे को लंबे समय से जानते हैं. राहुल ने तो बिग बॉस के घर में ही दिशा को शादी के लिए प्रपोज किया था. उन्होंने एक स्पेशल अंदाज में पूरे देश के सामने अपने प्यार का इजहार किया था.

राहुल
  • 8/8

वहीं जब घर में राहुल की मां आई थीं, उस सयम भी उन्होंने कहा था कि वे जल्दी ही राहुल की शादी करने जा रहे हैं. उस बात से भी यही समझा गया था कि जल्द कोई गुड न्यूज मिलने वाली है. 
 

Photo Credit- Rahul Instagram

Advertisement
Advertisement