scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

घूमने निकलीं प्रेग्नेंट अनीता हसनंदानी, समंदर किनारे से शेयर की खूबसूरत Photos

अनीता हसनंदानी-रोहित रेड्डी
  • 1/8

अनीता हसनंदानी इन दिनों प्रेग्नेंसी फेज एंजॉय कर रही हैं. बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए कई बार उन्होंने फोटोज शेयर की हैं. अब अलीबाग के सफर से उन्होंने अपनी लेटेस्ट तस्वीरें साझा की है. इनमें अनीता के चेहरे पर प्रेग्नेंसी ग्लो देखने लायक है. 

अनीता हसनंदानी
  • 2/8

अनीता ने सोशल मीड‍िया पर ये फोटोज शेयर कर लिखा- 'ट्रैवल तो बनता है!!! डॉक्टर ने कहा है मुझे विटामिन डी और विटामिन Sea की जरुरत है'. इनमें अनीता बेहद प्यारी लग रही हैं. 
 

अनीता हसनंदानी
  • 3/8

फोटोज में अनीता व्हाइट ड्रेस पहनी हुई हैं. वे बेबी बंप फ्लॉन्ट करती देखी जा सकती हैं. प्रकृति का लुत्फ उठाते वे काफी हैप्पी मूड में नजर आ रही हैं. 
 

Advertisement
अनीता हसनंदानी
  • 4/8

उन्होंने इंस्टा स्टोरी पर भी अपने दोस्तों के साथ कुछ वीड‍ियोज शेयर किए हैं. इनमें अनीता ने हार्ट शेप गॉगल्स में भी अपनी फोटो डाली है. वे दोस्तों के साथ मस्ती करती हुई देखी जा सकती हैं. 
 

अनीता हसनंदानी-रोहित रेड्डी
  • 5/8

अनीता की बेबी प्लानिंग की बात के बाद से खबरें आनी शुरू हो गई थी कि वे प्रेग्नेंट हैं. हालांकि अनीता ने इन खबरों पर कोई रिएक्शन नहीं दिया था. बाद में जब उन्होंने पति रोहित रेड्डी के साथ जल्द पेरेंट्स बनने का ऐलान किया. 
 

अनीता हसनंदानी
  • 6/8

अनीता और रोहित ने वीडियो के जरिए इंस्टाग्राम पर ऐलान किया था कि वे माता-पिता बनने वाले हैं. अनीता ने वीडियो शेयर करते हुए बताया कि अब वो दो से तीन होने जा रहे हैं. उन्होंने एक हार्ट इमोजी + हार्ट इमोजी= तीन हार्ट इमोजी साझा कर घर में आने वाले नए मेहमान की जानकारी दी थी. 

अनीता हसनंदानी-रोहित रेड्डी
  • 7/8

अनीता बार बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए फोटोज और वीड‍ियोज शेयर करती रहती हैं. पसंदीदा टीवी एक्ट्रेसेज में से एक अनीता की डिलीवरी का भी फैंस को बेसब्री से इंतजार है. 
 

अनीता हसनंदानी
  • 8/8

कुछ समय पहले अनीता ने एक वीडियो शेयर कर मां बनने के एक्सपीरियंस पर अनुभव शेयर किए थे. उन्होंने कहा था-, "ऐसा लगता है कि ये परफेक्ट टाइमिंग है. हम पिछले 10 सालों से साथ में हैं, और शादी के बंधन में बंधे हुए हमें 7 साल हो गए हैं. हम पूरी तरह से तैयार थे. इस साल हम एक बच्चे के साथ सैटल हो जाने चाहते थे और ये परफेक्ट तरीके से हो सका है."  

Advertisement
Advertisement