scorecardresearch
 

जिद के पोस्टर पर बवाल, सिनेमाघर मालिकों ने किया लगाने से इनकार!

अनुभव सिन्हा और मुश्ताक शेख निर्मित जिद अगले महीने नवंबर में प्रदर्शन के लिए तैयार है और इस एरोटिक साइकोलॉजिकल थ्रिलर कहा जा रहा है. लेकिन फिल्म के पहले पोस्टर के साथ ही विवाद पैदा हो गया है.

Advertisement
X
जिद के इसी पोस्टर पर मचा है बवाल
जिद के इसी पोस्टर पर मचा है बवाल

अनुभव सिन्हा और मुश्ताक शेख निर्मित जिद अगले महीने नवंबर में प्रदर्शन के लिए तैयार है और इस इरॉटिक साइकोलॉजिकल थ्रिलर कहा जा रहा है. लेकिन फिल्म के पहले पोस्टर के साथ ही विवाद पैदा हो गया है. खबर है कि विवादों से बचने के लिए सिनेमाघरों के मालिक और एग्जिबिटर्स इसके पोस्टरों को लगाने से कन्नी काट रहे थे.

ऑल इंडिया थिएट्रिकल डिस्ट्रीब्यूटर के इन्दर राज कपूर से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा, "जी हां यह सही है, हमने कुछ पब्लिसिटी का सामान वापस भेज दिया है क्योंकि वह कुछ ज्यादा ही बोल्ड और विवादित लग रहे थे, इस बारे में हमने निर्माताओ से बात की है, और इसका हल जल्दी हो जाएगा.”

पोस्टर देख बहुत से लोगो की भवें तन गई थीं, खासकर सिनेमाघरवालों की  क्योंकि दीवाली का मौसम चल रहा था और इस दौरान फैमिली ऑडियंस सिनेमा घरों में आती है, अब त्योहार के दिन बीत गए हैं तो जल्द इस समस्या का हल निकल सकता है.

सूत्रों की मानें तो "निर्माताओं ने काफी मुश्किल समय बिताया है, सिनेमा घरवालों को मनाने के लिए काफी मेहनत की कि यह पोस्टर दिवाली में लगाए जाएं लेकिन अब जा कर यह पोस्टर लगाने पर वे राजी हुए हैं.” मनारा और करणवीर शर्मा अभिनीत जिद नवंबर में सभी सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी.

Advertisement

फिल्‍म 'जिद' का ट्रेलर भी रिलीज हो गया है. ट्रेलर देखने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें:

Advertisement
Advertisement