scorecardresearch
 

सलमान खान की शुक्रगुजार हूं: जरीन खान

अभिनेत्री जरीन खान, जिन्होंने फिल्म 'वीर' से फिल्मों में एंट्री की थी, अब हेट स्टोरी 3 में बोल्ड अवतार में नजर आ रही हैं, हमने जरीन से एक्सक्लूसिव बातचीत की है, पेश यहीं उसी के कुछ मुख्य अंश:

Advertisement
X
Zarine khan
Zarine khan

अभिनेत्री जरीन खान, जिन्होंने फिल्म 'वीर' से फिल्मों में एंट्री की थी, अब हेट स्टोरी 3 में बोल्ड अवतार में नजर आ रही हैं, हमने जरीन से एक्सक्लूसिव बातचीत की है, पेश यहीं उसी के कुछ मुख्य अंश:

हेट स्टोरी में किस किरदार में नजर आ रही हैं ?
मैं शरमन जोशी की वाइफ का किरदार निभा रही हूं, जो फिल्म में अपने पति के लिए काफी प्रोटेक्टिव है.

काम के मामले में आप काफी सोच समझकर फैसला लेती हैं?
जी बिल्कुल, उसके पीछे का कारण है की मैं किसी फिल्मी बैकग्राउंड से नहीं हूं, मेरी पहली फिल्म के लिए काफी आलोचना हुई थी. इसीलिए अब सोच समझकर ही फिल्मों का चयन करती हूं क्योंकि मन में ये रहता है की कहीं कुछ ऐसा ना कर लूँ, जिसका मुझे अफसोस रहे. इसीलिए मैंने वक्त लिया और हेट स्टोरी 3 को चुना.

Advertisement

ट्रेलर में काफी अलग किरदार दिखता है ?
जी, ऐसा रोल मैंने पहले नहीं किया है, स्क्रिप्ट काफी मजबूत थी और मुझे लगा की कमबैक के लिए ये सही फिल्म है.

जब ये बोल्ड किरदार आपको बताया गया तो करने या ना करने के लिए आपने घर पर या खुद से भी कई बार सोचा होगा?
मैं सच में काफी चिंतित थी क्योंकि ऐसा किरदार कभी किया नहीं था, पता भी नहीं था की कैसे करते हैं, ख़ास तौर से मेरी जैसी लड़की जिसकी बॉडी और वजन के लिए हमेशा आलोचना होती रहती है. मैंने डायरेक्टर विशाल से पुछा तो उन्हने कहा की यह एक चीप फिल्म नहीं है, कंटेंट अच्छा है. फिर मैंने अपनी माँ से भी पुछा, और उन्हें कोई तकलीफ नहीं थी. शूटिंग के दौरान भी सबने बहुत साथ दिया. मैंने जैसा सोचा था वैसा बिल्कुल नहीं था.

सलमान खान की हिरोइन न होने में लाभ होता है या नुकसान ?
मुझे नहीं पता, मैं बस खुश हूं,और सलमान की शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने मुझे इंडस्ट्री का एक हिस्सा बनाया. अगर वो नहीं होते तो मुझे नहीं लगता है की मैं कभी भी एक्ट्रेस बनती. ब्रेक मिलने के बाद अब मेरी जिम्मेदारी है की मेरा करियर आगे कैसे जाना चाहिए. मुझे नही लगता की बार बार सलमान खान को फिल्मों में काम के लिए परेशान करना चाहिए.

Advertisement

कभी कुछ फिल्मों को छोड़ने का दुःख होता है ?
नहीं, बिल्कुल नहीं, ऑफर आये थे लेकिन उस समय ये भी लगता था की कर लेना चाहिए, लेकिन उन फिल्मों का हश्र देखकर लगा की अच्छा हुआ मैंने वो फिल्में नहीं की.

आपको 'लव स्टोरी' या 'हेट स्टोरी' पसंद है?
मुझे लव स्टोरीज ज्यादा पसंद हैं.

जब 'वीर' फिल्म आई थी , तो आपको कटरीना जैसा कहा जाता था.
जी वो वक्त अजीब था, मुझे लोग कटरीना जैसा कहते थे जिसका खामियाजा भुगतना पड़ता था क्योंकि इंडस्ट्री में एक जैसे दिखने वाले दो लोगों को चांस नहीं मिलता है. यहां सब अपनी पहचान बनाने आये हैं. मैं भी अपनी पहचान बनाना चाहती हूँ, किसी के साये में नहीं रहना चाहती. अच्छा लगता है की लोग अब मुझे मेरे नाम से जानते हैं.

कोई एक्टर है जिसके साथ परदे पर रोमांटिक लव स्टोरी करना चाहेंगी?
हां, मैं सैफ अली खान की फिल्मों की दीवानी हूँ, और उनके साथ लव स्टोरी करना चाहूंगी. साथ ही रणवीर सिंह के साथ फिल्में करना चाहूंगी.

Advertisement
Advertisement