ये रिश्ता क्या कहलाता है में इन दिनों हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है. आने वाले दिनों में शो में कायरव की कस्टडी को लेकर हंगामा होने वाला है. वहीं वेदिका भी कार्तिक को छोड़ने का मन बनाएगी.
बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट्स के मुताबिक, शो में कार्तिक कायरव की कस्टडी मिल जाएगी. कार्तिक कायरव को लेकर घर आ जाएगा. वहीं नायरा से भी कार्तिक का तलाक हो जाएगा. लेकिन इस सब के बाद भी वेदिका कार्तिक की अटेंशन पाने में फेल रहेगी.
जब कायरव घर आ जाएगा तो कार्तिक कायरव के साथ बिजी हो जाएगा. वो वेदिका को टाइम नहीं देगा. कायरव कार्तिक को बार-बार नायरा की याद दिलाएगा, जिसकी वजह से वेदिका उदास हो जाएगी. इस सब से परेशान होकर वेदिका कार्तिक से अलग होने का फैसला लेगी.
इन दिनों चल रहे प्लॉट की बात करें तो बता दें कि नायरा कार्तिक को तलाक के पेपर्स भेजती है और कायरव संग गोवा जाने का प्लान बनाती है. इसके बाद कार्तिक बेहद गुस्से में आ जाएगा. कार्तिक नायरा को कायरव की कस्टडी के पेपर्स भेजेगा और दोनों कायरव की कस्टडी के लिए लड़ेंगे. शो में एक ट्विस्ट और देखने को मिलेगा. नायरा को जब कोई अच्छा वकील नहीं मिलेगा तो वो खुद वकील बनकर अपने बच्चे की कस्टडी का केस लड़ेगी. लेकिन केस जीत नहीं पाएगी.
दोबारा शादी करेंगे कार्तिक-नायरा?
बता दें कि रिपोर्ट्स के मुताबिक, शो में कार्तिक और नायरा की दोबारा शादी करने जा रहे हैं. राजस्थान में एक बार फिर से दोनों की शादी होगी. इसी जगह पर कार्तिक और नायरा की पहले भी शादी हुई थी. हालांकि इसकी पुष्टि अभी तक मेकर्स ने नहीं की है.
देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले दिनों में शो में और कौन-कौनसे मोड़ आएंगे.