तीन महीने के लंबे ब्रेक के बाद टेलीविजन सीरियल्स की शूटिंग दोबारा शुरू हो गई है. स्टार प्लस के पॉपुलर शो ये रिश्ता क्या कहलाता है की शूटिंग भी एहतियात के साथ जारी है. इतने लंबे ब्रेक के बाद शो के नए एपिसोड में इसकी लीड एक्ट्रेस शिवांगी जोशी उर्फ नायरा डबल रोल में नजर आ रही हैं. शो में नायरा अपनी ही जुड़वां बहन टीना के किरदार में हैं. कोरोना वायरस के समय इस तरह शूटिंग को लेकर शिवांगी ने अपना अनुभव साझा किया है.
शिवांगी ने बताया कि अपने काम को पूरा करने के लिए वे किसी भी तरह का चैलेंज अपनाएंगी. एक्ट्रेस ने कहा- 'यह पहली बार है जब मैं डबल रोल प्ले कर रही हूं और मुझे इसमें मजा भी आ रहा है. यह एक्सपीरियंस बहुत रोमांचक रहा जिसमें दो किरदार निभाने हैं, जो एक-दूसरे के बिल्कुल अपोजिट हैं, इसमें कंपोजिशन और क्लियर माइंड सेट चाहिए.' शिवांगी ने यह भी कहा कि इस पैन्डेमिक वाले हालात में डबल रोल प्ले करना आसान नहीं है. वैसे जिस तरह का रिस्पॉन्स उन्हें मिल रहा है वे उनसे खुश हैं.
View this post on Instagram
आगे शिवांगी ने कहा- 'मैंने साढ़े तीन महीने के बाद शूटिंग शुरू की और अपना पहला शॉट नायरा नहीं बल्कि टीना के तौर पर दिया. हालात मुश्किल थे. हममें से हर किसी में एक तरह का डर बैठा हुआ था. मेरे लिए भी वह बहुत मुश्किल था, लेकिन मैं खुश हूं कि इसका रिजल्ट अच्छा रहा और लोग दोनों कैरेक्टर्स को पसंद कर रहे हैं'.
अपने को-स्टार्स से दोबारा मिलने को लेकर शिवांगी ने बताया- 'फैनटेस्टिक सही शब्द होगा. यह अब तक का सबसे लंबा समय था जब मैं कैमरे से दूर थी. तो इस वक्त मैं अपना हर पल एंजॉय कर रही हूं. जब मैं अपने को-स्टार्स से मिली तो हमारे पास शेयर और डिस्कस करने के लिए कई बातें थी. एक दूसरे को गले भी लगाना चाहते थे लेकिन नहीं कर सकते थे. इसके अलावा एक सुरक्षित माहौल में सीमित लोगों के साथ शूटिंग की जा रही थी. तो हमें नए नियमों के साथ एडजस्ट करते हुए एक दूसरे का वेलकम करना था'.
View this post on Instagram
Advertisement
दिल तोड़ के: IAS अभिषेक सिंह का डेब्यू गाना वायरल, 4 दिन में 25 मिलियन व्यूज
एक्ट्रेस ने शो के प्रोड्यूसर राजन शाही के बारे में भी बात की. वे कहती हैं- 'राजन शाही इंडस्ट्री के सबसे शानदार लोगों में से एक हैं जिन्हें काम का पता है और जिन्हें ये पता है कि ऑडियंस क्या चाहती है. वे लोगों को और उनकी मेहनत को समझते हैं. उनके साथ जुड़कर बहुत अच्छा लगता है'.
सुशांत केस: कंगना की मदद करेंगे सुब्रमण्यम स्वामी, ट्वीट कर कही ये बात
लॉकडाउन में होमटाउन में थीं शिवांगी जोशी
गौरतलब है कि शिवांगी जोशी लॉकडाउन के दौरान अपने होमटाउन देहरादून में थीं. वे हाल ही में मुंबई आईं है. मुंबई वापस आने को लेकर उनका कहना है- 'अब चीजें काफी अलग और डरावनी है. मैं बस सेट पर जाती हूं, शूटिंग करती हूं और वापस घर आ जाती हूं. सोशल डिस्टेंसिंग और दूसरे सुरक्षा नियमों का पालन करते हुए. उम्मीद है मुंबई में चीजें ऐसी ही सुरक्षित रहेंगी जब तक सब कुछ ठीक नहीं हो जाता'.