टीवी का मोस्ट पॉपुलर शो ये रिश्ता क्या कहलाता है अपने ट्रैक को लेकर चर्चा में रहता है. कार्तिक और नायरा की जोड़ी लोगों को काफी पसंद आती है. शो में आए लीप की वजह से सीरियल टीआरपी रेटिंग्स में भी बना हुआ है. फिलहाल शो में कार्तिक और नायरा के बेटे कायरव की कस्टडी का प्लॉट दिखाया जा रहा है. अब में एक के बाद एक ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं.
शो में होगी वेदिका के एक्स हसबैंड की एंट्री
आने वाले एपिसोड में वेदिका के एक्स पति की एंट्री होने वाली है. दरअसल, शो में कार्तिक और नायरा तलाक लेंगे , लेकिन फिर दोनों दोबारा शादी कर लेंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कार्तिक और नायरा की री-यूनियन के बाद मेकर्स शो को इंटरस्टिंग बनाने के लिए वेदिका के एक्स हसबैंड की एंट्री कराएंगे. कार्तिक और नायरा की रीयूनियन से वेदिका डिप्रेशन में चली जाएगी. अपने मुश्किल के इस दौर में वेदिका एक्स हसबैंड के पास जाएगी.
इस वजह से वेदिका ने छोड़ा अपने पति को?
बता दें कि शो में दिखाया जाएगा कि वेदिका पहले से ही शादीशुदा थी और वो अपने पति को छोड़कर चली आई थी. दरअसल, वेदिका का पति उसे टॉर्चर करता था. वेदिका ने कार्तिक और गोयनका परिवार को धोखे में रखा. उन्हें अपने पहले से शादीशुदा होने की बात नहीं बताई थी.
बता दें कि शो में चल रहे हैं ट्रैक से कार्तिक और नायरा के फैंस खुश नहीं हैं. वो कार्तिक और नायरा को साथ में देखना चाहते हैं. कार्तिक और नायरा की दूरी फैंस को रास नहीं आ रही है. इसी वजह से शो में जल्द ही कार्तिक और नायरा का रीयूनियन हो जाएगा.