चाइल्ड एक्टर शौर्य शाह को ये रिश्ता क्या कहलाता है से बड़ी पहचान मिली. इस शो में शौर्य शाह ने कार्तिक-नायरा के बेटे कायरव का किरदार निभाया था. लेकिन तबियत बिगड़ने की वजह से उन्हें शो छोड़ना पड़ा था. ये रिश्ता शो में शौर्य की एक्टिंग को काफी सराहा गया. शौर्य के शो छोड़ने पर उनके फैन्स काफी निराश हुए थे. लेकिन अब शौर्य के फैन्स के लिए एक खुशखबरी है. नई रिपोर्ट्स की मानें तो वह जल्द ही टीवी पर वापसी कर सकते हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शौर्य शाह को ये रिश्ता शो छोड़ने के बाद अब एक नया टीवी सीरियल मिल गया है. रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि शौर्य अब स्टार प्लस के नए शो 'राज महल' में नजर आ सकते हैं.
View this post on Instagram
Advertisement
IWMBuzz को सूत्रों ने बताया, शौर्य नए शो में एक अहम किरदार निभाते हुए दिखाई देंगे. हालांकि, अभी शौर्य के पैरेंट्स और राज महल के मेकर्स ने इसपर कुछ भी नहीं कहा है.
मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया जा रहा है कि पॉपुलर शो इश्कबाज, कुल्फी कुमार बाजेवाला और नजर की प्रोड्यूस गुल खान अब एक नया हॉरर ड्रामा शो राज महल लेकर आ रही हैं. इस शो में शौर्य नजर आ सकते हैं.
बता दें कि स्टार प्लस पर नजर, कयामत की रात, दिव्य दृष्टि जैसे सुपर नेचुरल शो को अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. यही वजह है कि मेकर्स एक नया हॉरर शो राज महल लेकर आ रहे हैं.