scorecardresearch
 

बेहतरीन गिटारिस्‍ट जिमी हेंड्रिक्‍स के जन्‍मदिन पर जाने उनके बारे 10 बातें

दुनिया के मशहूर गिट‍ारिस्‍ट, म्‍यूजिशियन, सॉन्‍ग राइटर और सिंगर जिमी हेंड्रिक्‍स का आज जन्‍मदिन है. दुनिया को अपने गिटार की धुन पर नचाने वाले इस सिंगिंग स्‍टार का जन्‍म 27 नवंबर 1942 को हुआ. इस रॉकस्‍टार के बारे आइए जाने कुछ बातें:

Advertisement
X
Jimi Hendrix
Jimi Hendrix

दुनिया के मशहूर गिट‍ारिस्‍ट, म्‍यूजिशियन, सॉन्‍ग राइटर और सिंगर जिमी हेंड्रिक्‍स का आज जन्‍मदिन है. दुनिया को अपने गिटार की धुन पर नचाने वाले इस सिंगिंग स्‍टार का जन्‍म 27 नवंबर 1942 को हुआ. इस रॉकस्‍टार के बारे आइए जाने कुछ बातें:

1. जिमी हेंड्रिक्‍स मूल रूप से अफ्रिकन अमेरिकन थे. जि‍मी का पालन पोषण उनकी मां ने ही किया, क्‍योंकि उनके पि‍ता वर्ल्‍ड वॉर 2 में शामिल थे.

2. वॉशिंगटन में पैदा हुए हेंड्रिक्‍स ने महज 15 साल की उम्र से ही गिटार बजाना शुरू कर दिया था.

3. बचपन में जिमी झाड़ू से गिटार बनाया करते थे. उनका पहला असली म्‍यूजिक इंस्‍ट्रूमेंट सिंगल स्ट्रिंग वाला गिटार था, जो कि उन्‍हें एक औरत के घर की सफाई के दौरान मिला.

4. अमेरिका के पॉप और रॉक म्‍यूजिक से इंस्‍पायर्ड जिमी ने अपने गानों के लिए कई म्‍यूजिक अवॉर्ड जीते. 1967 में उन्‍हें 'पॉप म्‍यूजिशियन ऑफ द इयर' के अवॉर्ड से नवाजा गया.

5. जिमी हेंड्रिक्‍स की एलबम 'जिमी हेंड्रिक्‍स एक्‍सपीरियंस' ने 7 ग्रैमी अवॉर्ड जीते.

6. 1992 में जि‍मी अमेरिका के 'रॉक एंड रोल हॉल ऑफ फेम' का हिस्‍सा भी रहे. जिमी ने दो हिट क्‍लासिक रॉक गानो 'पर्पल हेज' और 'द विंड क्राइज मैरी' को रिलीज किया. यह गाने भी काफी हिट रहे.

Advertisement

7. एक दफा जिमी को पुलिस ने दूसरी बार चोरी की गई कार में पकड़ा. तब पुलिस ने जिमी को कहा इस क्राइम के लिए या तो वह जेल जाएं या यूएस आर्मी को ज्‍वाइन करें. दोनों शर्तों में से जिमी ने आर्मी में भर्ती होने का फैसला लिया और उन्‍होंने आर्मी ज्‍वाइन कर ली. लेकिन कुछ सालों बाद वह आर्मी से बाहर हो गए.

8. ज‍िमी की एक गर्लफ्रेंड भी थीं जिनका नाम कारमेन बोरैरो था. जिमी ने एक दफा शराब पीकर अपनी गर्लफ्रेंड के सिर पर वोदका की बोटल दे मारी जिससे वह घायल हो गईं और उनके सिर पर टांके भी लगे.

9. जब रोलिंग स्‍टोन मैगजीन ने जिमी को सबसे महत्‍वपूर्ण गिटारिस्‍ट के टाइटल से नवाजा तो उन्‍होंने जि‍मी के दोस्‍त इरीक क्‍लैपटन को भी सबसे प्रभावशाली गिटारिस्‍ट का खिताब दिया.

10. 18 सितंबर 1960 को जिमी हेंड्रिक्‍स का निधन हो गया. उनकी मौत की वजह ड्रग्‍स बताई गई. जिमी एक दफा टोरंटो इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर ड्रग्‍स के साथ पकड़े भी गए थे.

Advertisement
Advertisement