scorecardresearch
 

मिशन कंट्रोल के तहत ऐसा क्या करेंगी काजोल, देखें वायरल वीडियो

काजोल ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में बस आपको एक चीज देखने को मिलेगी- वो है काजोल की क्यूट स्माइल. उन्होंने इसे अपना मिशन कंट्रोल बताया है, लेकिन क्यों?

Advertisement
X
काजोल
काजोल

देश में कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन जरूर लगा है लेकिन इस बीच भी बॉलीवुड सेलेब्स अपनी इंट्रेस्टिंग वीडियोज और फोटोज के जरिए हर किसी को एंटरटेन कर रहे हैं. इस मामले में काजोल भी किसी से पीछे नहीं हैं. हमेशा खुश रहने और हंसने वाली काजोल इस समय वर्ल्ड लाफ्टर डे सेलिब्रेट कर रही हैं.

क्या है काजोल का मिशन कंट्रोल

काजोल ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में बस आपको एक चीज देखने को मिलेगी- वो है काजोल की क्यूट स्माइल. उनका दिल खोलकर हंसने का वो अंदाज जिसे देख हर कोई फिदा हो जाता है. अब काजोल ने भी वीडियो के जरिए फैंस को दिखाया है कि उनके हंसने के भी कई स्टाइल हैं. वो हर फोटो में काफी क्यूट लग रही हैं. अब इसी वीडियो को काजोल ने मिशन कंट्रोल बताया है. ये वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने इसी से जुड़े कैप्शन का इस्तेमाल किया है. इस समय ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

Advertisement

View this post on Instagram

Mission CONTROL! #WorldLaughterDay

A post shared by Kajol Devgan (@kajol) on

वैसे लॉकडाउन के बीच काजोल अपने फैंस के और ज्यादा करीब आ गई हैं क्योंकि वो सोशल मीडिया के जरिए लगातार उन से मिल भी रही हैं और अपनी डेली रूटीन सभी के साथ शेयर भी कर रही हैं. इसके अलावा काजोल कोरोना वायरस के खिलाफ जारी इस जंग में भी सक्रिय भूमिका निभा रही हैं. वे लोगों के बीच जागरूकता अभियान चला रही हैं.

KBC के नए सीजन के साथ फिर आ रहे बिग बी, जल्द शुरू होंगे रेजिस्ट्रेशन

दूरदर्शन पर मचाई धूम, अब कलर्स पर होगा बी आर चोपड़ा की महाभारत का प्रसारण

तानाजी में किया बेहतरीन काम

वर्क फ्रंट की बात करें तो काजोल पिछली बार अजय देवगन के साथ फिल्म तानाजी में नजर आई थीं. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की थी और दर्शकों ने भी इसे खूब पसंद किया था. फिल्म में दोनों की केमिस्ट्री ने भी सभी का दिल जीता था. बता दें कि अजय देवगन ने घोषणा की है कि वो आने वाले समय में तानाजी जैसी और फिल्में भी बनाएंगे और हर उस योद्धा को सम्मान दिलवाएंगे जो इतिहास द्वारा भुलाया जा चुका है.

Advertisement
Advertisement