scorecardresearch
 

शाहरुख-रितिक को 'रईस' बनने से रोक दें, क्या अक्षय हैं इतने 'काबिल'

शाहरुख खान की 'रईस' और रितिक रोशन की 'काबिल' के बीच कड़ा मुकाबला चल रहा है. आज अक्षय कुमार की 'जॉली एलएलबी 2' भी रिलीज हो गई है. तो क्या अक्षय की फिल्म 'रईस' और 'काबिल' को पीछे छोड़ने में कामयाब हो पाएगी.

Advertisement
X
अक्षय कुमार
अक्षय कुमार

मजबूत और नई कहानियां ही दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच सकती हैं. इस बात का इशारा पिछली कुछ फिल्मों में मिल चुका है. वहीं हालिया कहानियों की बात करें कमजोर कहानी की वजह से शाहरुख खान 'रईस' के साथ बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ रुपये का आंकड़ा छूने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगाते नजर आए. वहीं रितिक रोशन के लिए 'काबिल' के साथ 120 करोड़ रुपये तक पहुंचना भगीरथ प्रयास सिद्ध हुआ.

जानें, दर्शकों को कितनी पसंद आई 'जॉली एलएलबी 2'

दोनों ही फिल्में 14 दिन के अंदर यह कारोबार कर सकी हैं जबकि दोनों ही सितारों की स्टार वैल्यू को कमतर नहीं आंका जा सकता. हालांकि शाहरुख खान की 'रईस' ने विदेश में अच्छी कमाई कर ली है लेकिन दोनों ही फिल्मों के बजट लगभग 70 करोड़ रुपये से ऊपर बताए जाते हैं. ऐसे में बड़े बजट की फिल्मों और स्टार वैल्यू के मुताबिक कमाई कोई हौसले बढ़ाने वाली नहीं है क्योंकि इन सितारों की फीस ही लगभग 40-50 करोड़ है और दोनों की ही फिल्में उनके अपने प्रोडक्शन हाउस की हैं. ऐसे में कमाई का गुणा भाग उनके लिए काफी मायने भी रखता है. हालांकि दो हफ्ते का समय मिलने के बाद भी ये सितारे कोई चमत्कार नहीं दिखा सके.

Advertisement

Film Review: हंसते-हंसते गंभीर मुद्दा जोरदार तरीके से उठाता है जॉली

'जॉली' अक्षय क्या उलझा देंगे मामला:
अब सवाल यह है कि क्या अक्षय की 'जॉली एलएलबी-2' के रिलीज होने के बाद इन फिल्मों की कमाई पर असर पड़ेगा. फिल्म का बजट अक्षय की तथाकथित फीस 45 करोड़ रु. की वजह से मोटा (लगभग 80 करोड़ रु.) बताया जा रहा है. ऐसे में फिल्म के आगे लगभग 150 करोड़ रु. का आंकड़ा छूने की चुनौती है.

लखनऊ में 'जॉली एलएलबी 2' की शूटिंग कर रहे हैं अक्षय कुमार

आगे भी है चुनौती:
यही नहीं, 'काबिल' और 'रईस' को जहां दो हफ्ते तक बॉक्स ऑफिस पर कोई बड़ी चुनौती नहीं मिली लेकिन अक्षय इतने खुशकिस्मत नहीं हैं. 17 फरवरी को गाजी अटैक, रनिंगशादी डॉट कॉम और इरादा रिलीज हो रही हैं. फिर 24 फरवरी को कंगना रनोट की 'रंगून' की रिलीज है. इसलिए उन्हें जो भी बड़ा चमत्कार करना होगा वह पहले ही हफ्ते हो सकेगा. तो देखते हैं अब कमाई की रेस में स्टारडम जीतता है या फिर फिल्म मेकिंग की आर्ट!

Advertisement
Advertisement