शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान एक बार फिर अपनी एक नई तस्वीर को लेकर चर्चाओं में आ गई हैं. इस बार सुहाना की ये लेटेस्ट फोटो उनके गर्ल गैंग के साथ नहीं है बल्कि एक यंग हैंडसम बॉय के साथ हैं. आखिर कौन है ये लड़का जिसके गले लगकर सुहाना फोटो क्लिक करवाती दिख रही हैं?
सुहाना खान की तस्वीरें हुईं वायरल, दिखा ट्रेडिशनल और मॉर्डन लुक
सुहाना के फैन पेज पर पोस्ट की गई ये तस्वीर किसी पार्टी में क्लिक की गई है. सुहाना के फैन्स इस लड़के को उनका कॉलेज फ्रेंड बता रहे हैं. बता दें पिछले दिनों ही सुहाना की इस पार्टी से कई और तस्वीरें भी जारी हुईं थीं जिनमें वह अपनी मां गौरी खान के साथ नजर आईं थीं. सुहाना के इस पार्टी इस लुक की काफी तारीफ भी हुई. सिल्वर शाइन वन पीस लुक में सुहाना बॉलीवुड की ग्लैम डॉल से कम नजर नहीं आईं.
Eid Mubarak To everyone ❣️❤️ #tb Suhana with a friend in party🌸💐😚 #SuhanaKhan
स्विमिंग पूल में सुहाना का कूल लुक, बिकिनी फोटो फिर viral
सुहाना के लुक्स और आए दिन वायरल हो रहीं तस्वीरों को ये देखकर कहा जा सकता है कि उनका भी सपना अपने पिता की तरह शानदार एक्टर बनना है. हालांकि रिपोट्र्स में मुताबिक, शाहरुख फिल्हाल चाहते हैं कि सुहाना पहले अपनी पढ़ाई पूरी कर लें फिर ही करियर को लेकर कोई फैसला करें.
पिछले दिनों गौरी खान ने सुहाना के जन्मदिन पर बेटी की ये शानदार तस्वीर पोस्ट की थी. जिसे देखने के बाद सुहाना को बॉलीवुड रेडी स्टार किड कहा जाने लगा है, इसकी वजह है सुहाना का कैमरा के सामने नजर आ रहा कॉन्फिडेंस.
Gearing up for a birthday bash... Thanks @karanjohar Pic credits: @avigowariker