करीना कपूर खान इन दिनों लंदन में छुट्टियां मना रही है. वहां उन्होंने अपनी बहन करिश्मा कपूर का जन्मदिन भी मनाया. इसी दौरान उनकी मुलाकात हॉलीवुड फिल्म मैजिक माइक के स्टार चैनिंग टैटम से मिलीं.
करीना जब भी लंदन में होती हैं तो वह मेफेयर के क्लेरिज लग्जरी होटल में रुकती हैं. वह उस समय हैरान रह गईं जब उन्हें चैनिंग टैटम क्लेरिज की बार में मिले. दोनों ने एक दूसरे से अपना परिचय कराया, दोनों ने ना सिर्फ एक-दूसरे के काम के बारे में बात की बल्कि लंदन से लेकर फिल्मी दुनिया तक जैसे कई मसलों को खंगाल डाला.