ऐड शूट के लिए डाइट करेंगी करीना कपूर!
करीना कपूर खान अपने परिवार संग मालदीव मे कुछ अच्छा समय बिताकर फिर से काम पर लौट आई हैं. वे जल्द ही एक ब्रांड की ऐड शूट के लिए तैयारी में जुटने वाली हैं. जिसके लिए वे स्पेशल तरह की डाइट लेंगी.
X
करीना कपूर खान (फाइल फोटो)
- नई दिल्ली,
- 23 जून 2015,
- (अपडेटेड 23 जून 2015, 5:34 PM IST)
करीना कपूर खान अपने परिवार संग मालदीव मे कुछ अच्छा समय बिताकर फ़िर से काम पर लौट आई हैं. करीना फिलहाल 'बजरंगी भाईजान' को प्रमोट कर रही हैं, और इसके तुरंत बाद वे निर्देशक आर.बाल्कि की आगामी फिल्म पर काम करेंगी.
इसके साथ ही एक ब्रांड के लिए शूट करेंगी. इस ऐड के लिये करीना खास तौर पर डाइट करेंगी. इसका डाइट का नाम मार्था विनेयार्ड डीडॉक्स है, इसके जरिए वे अपनी बॉडी से कुछ हानिकारक तत्वों को बाहर करेंगी. इस डाएट से पाचन क्षमता भी बढ़ती है.
करीना ने कभी भी
क्रैश डाइट नहीं की है. वे यह डाइट खास तौर पर
कॉमर्शियल के लिए करेंगी. डाइट ऐड शूट से एक सप्ताह पहले शुरू करेंगी. सूत्रों की माने तो "
करीना को इस ऐड के लिए खास प्रकार की बॉडी चाहिए और दिन भी कम हैं तो इसलिए वे यह
डाइट करेंगी.” आप को बता दें कि करीना काफी फूडी हैं और उन्हें खाना पसंद है.