सुशांत सिंह राजपूत के डिप्रेशन में आत्महत्या करने के बाद से ही फैंस और इंडस्ट्री में शोक और हैरत का माहौल है. कई लोगों का ऐसा मानना है कि उन्हें फिल्म इंडस्ट्री से पूरा सपोर्ट नहीं मिल पा रहा था. इस वजह से उन्होंने ये कदम उठाया. नेपोटिज्म पर अक्सर बोलने वाली कंगना ने इस मामले में पूरा ठीकरा इंडस्ट्री के लोगों पर फोड़ दिया और कहा कि सुशांत के इन हालातों के जिम्मेदार नेपोटिज्म गैंग के वो लोग हैं जो उन्हें साइडलाइन करना चाहते थे.
साल 2013 में किया था जिया ने सुसाइड
हालांकि साल 2013 में जब एक्ट्रेस जिया खान ने सुसाइड किया था तो कंगना की इस मामले में काफी अलग राय थी और उन्होंने इस मामले में सूरज पंचोली का सपोर्ट करते हुए कहा था कि डिप्रेशन जैसे हालातों में अगर कोई इंसान होता है तो इसके लिए किसी दूसरे शख्स को जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता है. बता दें कि जिया खान की मौत के समय उनके बॉयफ्रेंड सूरज पंचोली थे. सूरज पर आरोप थे कि उन्होंने जिया को आत्महत्या के लिए उकसाया था.
View this post on Instagram
जब कंगना से इस बारे में सवाल किया गया था तो उन्होंने कहा था कि डिप्रेशन एक ऐसी बीमारी है जिसे एक बीमारी की तरह ही लेना चाहिए. जब कोई इंसान इस तरह का भयानक कदम उठाता है तो इस बारे में बात करना व्यर्थ होता है कि किसके चलते उन्होंने ऐसा कदम उठाया है. डिप्रेशन किसी भी चीज से ट्रिगर हो सकता है. आप किसी डिप्रेस्ड इंसान की मानसिकता के लिए किसी और को दोषी नहीं ठहरा सकते हैं.