क्या आपको पता है कि अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा, जिनके स्लिम ट्रिम बॉडी के चर्चे इन दिनों हर तरफ हो रहे हैं, उन्हें पिज्जा खाना बेहद पसंद है.
जी हां, मुंबई में हुए एक इवेंट के दौरान जब परिणीति से पूछा गया कि जब वो अपसेट होती हैं तो क्या खाना पसंद करती हैं, परिणीति ने कहा, 'ये सवाल का जवाब तो आप सबको पता है, क्योंकि ये सवाल तो कई बार पूछा जा चुका है, जब भी मैं खुश या दुखी होती हूं तो पिज्जा खाना पसंद करती हूं.'
वैसे परिणीति चोपड़ा की पिछली रिलीज फिल्म 'किल दिल' थी , उसके बाद खबरें हैं की उन्हें एक नई स्क्रिप्ट मिली है जिसकी घोषणा जल्द ही की जाएगी.