बॉलीवुड में आजतक कई विवाद हुए हैं, लेकिन कुछ ऐसे रहे जिन्हें दुनिया भुलाए नहीं भूलती. ऐसा ही एक विवाद था साल 2000 का जब डायरेक्टर रितुपर्णो घोष की फिल्म बाड़ीवाली नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स के लिए नॉमिनेट हुई थी. किरण खेर स्टारर इस फिल्म पर बहुत बड़ा विवाद हुआ था, जिससे जुड़ा वीडियो अब सोशल मीडिया पर एक बार फिर उभर आया है. इसकी चर्चा हर तरफ हो रही है. आइए बताते हैं क्या है पूरी कहानी.
जब किरण खेर की बंगाली फिल्म पर उठे थे बड़े सवाल
किरण खेर ने रितुपर्णो घोष की फिल्म बाड़ीवाली में एक विधवा औरत की भूमिका निभाई थी, जो एक बाड़ी यानी हवेली में रहती है. इस फिल्म को बंगाली में बनाया गया था और इसे किरण के पति अनुपम खेर ने प्रोड्यूस किया था. ये एक बेहद खूबसूरत फिल्म थी, जिसे घोष ने अपनी जादुई कला के साथ बनाया था. इस फिल्म के शुरूआती 15 मिनटों में ही आपको समझ आ जाता है कि किरण खेर की आवाज एक्ट्रेस रीटा कोइराल से मिलती-जुलती है. रीटा कोइराल अपने जमाने में बंगाली सिनेमा और टीवी जगत की बहुत मशहूर एक्ट्रेस रही हैं.
किरण की आवाज का रीटा की आवाज से मेल खाना ये बताता है कि फिल्म को डब किया गया था. लेकिन दिक्कत ये थी कि फिल्म में रीटा कोइराल को डबिंग के क्रेडिट नहीं दिए गए थे. जब फिल्म नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स के लिए सेलेक्ट हुई तो जूरी के उस समय सदस्य रहे बंगाली डायरेक्टर गौतम घोष ने भी इस बात पर ध्यान दिया. स्क्रीनिंग के समय उन्होंने बाड़ीवाली में किरण की आवाज को रीटा कोइराल की आवाज पाया. इसके बाद उन्होंने रीटा को कॉल करके पूछा, 'क्या तुमने ये फिल्म डब की है? अगर की है तो बताओ. तुम भी इसके लिए नेशनल अवॉर्ड जीत सकती हो.'
बाड़ीवाली फिल्म के लिए किरण खेर को बेस्ट एक्ट्रेस केटेगरी में अवॉर्ड मिलने जा रहा था. ऐसे में अगर रीटा अपनी डबिंग की बात बतातीं तो उन्हें भी किरण के साथ अवॉर्ड दिया जाता. ऐसा इसलिए क्योंकि आप एक नेशनल अवॉर्ड को अपनी डबिंग के लिए परफॉर्मर के साथ शेयर कर सकते हैं. हालांकि अब जो वीडियो वायरल हो रहा है, वो हमें बताता है कि जब रीटा ने इस बात को माना कि उन्होंने रितुपर्णो की फिल्म में किरण खेर को अपनी आवाज दी है तो क्या हुआ.
अनुपम खेर ने दी थी करियर खत्म करने की धमकी?
रीटा कोइराल की आवाज में वो बात थी कि डायरेक्टर गौतम घोष ने माना ही नहीं कि उन्होंने डबिंग नहीं की है. उन्होंने रीटा से कहा कि अगर उन्होंने सच नहीं बताया और जूरी को कुछ बाद में पता चला तो फिल्म बाड़ीवाली को डिसक्वालिफाई कर दिया जाएगा. इसके बाद रीटा ने पैनिक करते हुए उन्हें वो बात बता दी, जिसे उनसे छुपाने के लिए कहा गया था.
अब जो वीडियो वायरल हो रहा है रीटा कोइराल उसमें फिल्म बाड़ीवाली के समय की बात कर रही हैं. फिल्म कहानी के विलेन बॉब बिस्वास का किरदार निभाने वाले एक्टर साश्वत चटर्जी के शो पर रीटा ने खुलासा किया था.
दुबई के मॉल में घूमते रहे सोनू निगम, बोले- यहां कोई पहचान नहीं रहा मुझे
उन्होंने बताया- मैंने ऋतु दा (रितुपर्णो घोष) के लिए डबिंग की थी, जिसे करने के लिए मुझे पैसे मिले थे. लेकिन उस रात मुझे अनुपम खेर का कॉल आया. उन्होंने मुझसे पूछा कि मुझे कितने पैसे दिए गए हैं. मैंने उन्हें बताया तो उन्होंने कहा कि मेरे डबिंग के काम के लिए उन्होंने अलग से पैसे रखे हैं. फिर उन्होंने वो रकम बोली जो किसी को भी डबिंग के लिए अभी तक नहीं मिली होगी.
रीटा ने आगे बताया, 'उन्होंने मुझसे पूछा कि क्या तुम्हें कैश में रकम चाहिए या चेक? मैंने कहा जो आपको ठीक लगे. अनुपम ने कहा कि वो कैश में रकम भेज देंगे, लेकिन मुझे अगले दिन मीडिया में जाकर ये बोलना होगा कि मैंने डबिंग नहीं की है.' रीटा ने ये भी बताया कि कैसे अनुपम ने उन्हें धमकी दी थी. उन्होंने कहा, 'वो बोले कि मैं तुम्हें कभी बॉलीवुड में करियर नहीं बनाने दूंगा. देखता हूं कि तुम कोलकाता में भी कैसे काम करती हो.'
अनुपम ने किया फैसला कभी नहीं करेंगे बंगाली फिल्म का प्रोडक्शन
बता दें कि किरण खेर और फिल्म से जुड़े लोगों से यही बात हर जगह कही थी कि किरण ने बाड़ीवाली के लिए 6 महीने तक बंगाली भाषा बोलने की ट्रेनिंग ली थी. लेकिन उनकी आवाज बिल्कुल रीटा कोइराल जैसे कैसे हुई ये उन्होंने नहीं बताया.
उस समय में जब ये विवाद हुआ था, तब अनुपम खेर ने कहा था कि उन्हें इस बात से बहुत बुरा लगा है और वे कभी किसी बंगाली फिल्म को प्रोड्यूस नहीं करेंगे. उन्होंने बोला था- बंगाली सिनेमा से बाहर के एक एक्टर ने 40-50 लाख रुपये एक फिल्म को प्रोड्यूस करने में लगाए. फिल्म ने बहुत से इंटरनेशनल अवॉर्ड्स जीते. और अब वो उस इंसान को झूठा बता रहे हैं, जिसने फिल्म के लिए 6 महीने बंगाली भाषा को सीखा है. ये शर्मनाक है. मैं अब कभी बंगाली फिल्मों को प्रोड्यूस नहीं करूंगा.'
हॉलीवुड से शुरुआत, फिर भी बॉलीवुड ने नहीं स्वीकारा, गौरव चोपड़ा हुए नेपोटिज्म का शिकार
उस समय नेशनल अवॉर्ड जूरी के सामने बड़ी मुश्किल थी. लोग इस मामले में बंट गए थे. बाद में फिल्म के मेकर्स की तरफ से एक डिक्लेरेशन उन्हें दिया गया, जिसमें कहा गया था कि फिल्म डब नहीं हुई थी. इसके बाद जूरी ने अपना फैसला लिया और अंत में किरण खेर ने बेस्ट एक्ट्रेस का अपना अवॉर्ड जीता. रीटा कोइराल के नाम का कोई जिक्र नहीं हुआ.
सालों बाद डायरेक्टर रितुपर्णो घोष ने इस बात को माना था कि जो भी हुआ वो गलत था और उन्हें इस बात का पछतावा है. उन्होंने ये भी बताया कि नेशनल अवॉर्ड जीतने पर मिले पैसों को उन्होंने रीटा संग बांटने की कोशिश भी की थी. साथ ही रितुपर्णो ने ये भी बताया कि अनुपम खेर ने प्रोड्यूसर होने के नाते उनके लिए सच बताना मुश्किल कर दिया था.