बाहुबली एक्टर प्रभास की शादी एक बार फिर चर्चा में है. पहले कहा गया था कि वे बाहुबली-2 की रिलीज के बाद शादी करेंगे. मगर ऐसा नहीं हुआ क्योंकि उन्हें साहो की शूटिंग खत्म करनी थी. अब चर्चा है कि प्रभास साहो की रिलीज के बाद शादी करेंगे.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ''प्रभास 2019 में शादी करने जा रहे हैं. उनके परिवार से जुड़े करीबी सूत्र का दावा है कि एक्टर बाहुबली के बाद शादी करने वाले थे लेकिन साहो की वजह से ऐसा नहीं हो पाया. उन्हें साहो के लिए बहुत ज्यादा समय और मेहनत देनी थी. ऐसे में प्रभास ने अपनी शादी पोस्टपोन कर दी थी. अब वे साहो के पूरा होने के बाद शादी के बारे में सोचेंगे.''
कहा जाता है कि बाहुबली की वजह से उन्होंने 6000 शादी के रिश्ते ठुकराए थे. बाहुबली की शूटिंग के दौरान उनके और अनुष्का शेट्टी के लिंकअप की खबरें काफी चर्चा में रहीं. दोनों की जोड़ी को दर्शकों ने सिल्वर स्क्रीन पर खूब पसंद किया. मगर दोनों हमेशा एक-दूसरे को अच्छा दोस्त बताते हैं.
साहो में दिखेगी प्रभास-श्रद्धा की जोड़ी
प्रभास के प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें तो फैंस को बेसब्री से साहो की रिलीज का इंतजार है. ये मूवी अगले साल रिलीज होगी. इसमें श्रद्धा कपूर साउथ इंडस्ट्री में डेब्यू कर रही हैं. पहले श्रद्धा के रोल के लिए अनुष्का शेट्टी को लेने की खबर थी. लेकिन बढ़े हुए वजन के कारण वे ये रोल नहीं कर पाईं.
साहो में नील नितिन मुकेश नेगेटिव रोल में होंगे. इसके अलावा जैकी श्रॉफ, मंदिरा बेदी, चंकी पांडे, महेश मांजरेकर भी नजर आएंगे. साहो में प्रभास कई खतरनाक स्टंट करते नजर आएंगे. फिल्म का एक स्टंट दुनिया की सबसे ऊंची इमारत दुबई की बुर्ज खलीफा पर शूट करने की खबरें हैं.