scorecardresearch
 

#MeToo पर बनी मूवी में जज बनेंगे आलोकनाथ, यौन उत्पीड़न पर देंगे लेक्चर

तनुश्री दत्ता के आवाज उठाने के बाद भारत में MeToo मूवमेंट ने जोर पकड़ा. इसकी चपेट में कैलाश खेर, साजिद खान, अनु मलिक, नाना पाटेकर, आलोकनाथ, राजकुमार हिरानी, सुभाष घई जैसे सेलेब्स आए.

Advertisement
X
आलोकनाथ (फोटो : इंस्टाग्राम)
आलोकनाथ (फोटो : इंस्टाग्राम)

पिछले साल बॉलीवुड में #MeToo सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहा. कई नामी बी-टाउन सेलेब्रिटी के नाम #MeToo अभियान के तहत सामने आए. इनमें से एक नाम संस्कारी बाबू के रूप में मशहूर आलोकनाथ का भी था. एक्टर पर लगे आरोपों ने इंडस्ट्री के साथ आम लोगों को भी चौंकाया. प्रोड्यूसर-राइटर विनता नंदा ने एक्टर पर रेप का आरोप लगाया. हालांकि एक्टर ने विनता के आरोपों को बेबुनियाद बताया.

अब खबर है कि आलोकनाथ सेक्सुअल हैरेसमेंट पर बनी फिल्म में जज की भूमिका में दिखेंगे. मुंबई मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक आलोकनाथ ने हाल ही में एक फिल्म की शूटिंग की है जिसमें वे एक जज की भूमिका निभा रहे हैं, जिसका सेक्सुअल हैरेसमेंट पर कड़ा रुख है. जब इस खबर की पुष्टि के लिए एक्टर से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि वे अभी कोई फिल्म नहीं कर रहे हैं. ये शूट उन्होंने काफी पहले खत्म किया था.

Advertisement

एक्टर ने कहा- ''क्या कोई दिक्कत है? ऐसा लग रहा है कि आपको मेरे फिल्म करने से दुख है. ये गरीब निर्माताओं के लिए एक छोटा रोल है, इसे रिलीज होने दो.''

A halo in flight.....may your journey reach you pretty birdies to the destination of your desire

A post shared by Alok Nath (@nath.alok) on

इस फिल्म में लीड रोल निभाने वाले एक्टर खालिद सिद्दीकी ने बताया है कि आलोकनाथ मूवी के अंत में उत्पीड़न को गलत बताते हुए स्पीच देंगे.

बता दें कि बॉलीवुड में #MeToo मूवमेंट की शुरुआत एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने की थी. उन्होंने नाना पाटेकर के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए थे. अब एक्ट्रेस यौन उत्पीड़न पर शॉर्ट फिल्म बनाने वाली हैं. जिसका नाम इंस्पीरेशन होगा. ये फिल्म महिलाओं के साथ वर्कप्लेस पर होते यौन उत्पीड़न की कहानी को बयां करेगी. इसकी रिलीज डेट महिला दिवस (8 मार्च 2019) रखी गई है.

This is how a co artist saw me in her dream, or was it a nightmare! !!

A post shared by Alok Nath (@nath.alok) on

गौरतलब है कि तनुश्री दत्ता के आवाज उठाने के बाद भारत में इस मूवमेंट ने जोर पकड़ा. #MeToo की चपेट में रजत कपूर, कैलाश खेर, साजिद खान, अनु मलिक, नाना पाटेकर, आलोकनाथ, राजकुमार हिरानी, सुभाष घई जैसे सेलेब्स के नाम आए.

Advertisement

Advertisement
Advertisement