scorecardresearch
 

Video: शनि मंदिर पहुंची सारा अली खान फोटोग्राफर्स की हरकत पर भड़कीं

मां अमृता सिंह और भाई इब्राहिम अली संग शनिवार को शनि मंदिर पूजा करने पहुंची सारा अली खान का एक वीडियो वायरल हो गया है. वीडियो में सारा को फोटोग्राफर्स पर पहली बार भड़कते हुए देखा जा सकता है.

Advertisement
X
सारा अली खान
सारा अली खान

जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहीं सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान शनिवार को शनि मंदिर पूर्जा अर्चना करने पहुंची थीं. इस मंदिर के बाहर सारा अली का क्लि‍क किया गया एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सारा अली को मंदिर के बार मौजूद कैमरामैन पर भड़कते देखा जा सकता है. वीडियो में सारा फोटोग्राफर्स के रवैये से दुखी नजर आ रही हैं.

शनिवार को सारा जुहू के श्री मुक्तेश्वर देवालय मंदिर में अपने भाई इब्राहिम अली और मां अमृता संग माथा टेकने पहुंची थीं. तभी सारा को कैप्चर करने के लिए मंदिर के बाहर फोटोग्राफर्स की भीड़ उमड़ पड़ी. मंदिर के बाहर मौजूद दीन-दुखि‍यों को जैसे ही सारा दान बांट रही थी तभी फोटोग्राफर्स में सारा के परफेक्ट क्लिक के लिए होड़ सी मच गई. अक्सर, कैमरा के सामने कूल मूड और मुस्कान के साथ पेश आने वाली सारा मीडिया के इस रवैये से परेशान हो गईं.

Advertisement

इंटरनेट पर वायरल हो रहे वीडियो में सारा कैमरामैन से फोटो ना क्लि‍क करने की गुजारि‍श करती दिख रही हैं. सारा कह रही हैं-' प्लीज बंद करोगे ये? प्लीज बंद करो. भाई, मैं कह रही हूं बंद करो. ये मंदिर है ऐसे नहीं करो.'

Sara Ali Khan and brother Ibrahim engage in some charity. @Bollywood 📽️ 📽️ 📽️

A post shared by Bollywood (@bollywood) on

सारा की सोशल लाइफ के अलावा उनके डेब्यू की बात करें तो बॉलीवुड स्टार्स किड्स में जाह्नवी के बाद सारा पहली स्टारकिड्स हैं जिनके बॉलीवुड डेब्यू को लेकर फैन्स काफी एक्साइटेड हैं. वह जल्द ही अभिषेक कपूर निर्देशित फिल्म केदारनाथ में सुशांत सिंह राजपूत के साथ नजर आएंगी. सारा केदारनाथ के अलावा रोहित शेट्टी निर्देशित फिल्म सिंबा में भी नजर आएंगी. सिंबा में रणवीर सिंह लीड रोल प्ले कर रहे हैं और यह एक रीमेक फिल्म है. सिंबा को तमिल भाषा में बनी एनटीआर स्टारर फिल्म टेंपर से रीमेक किया जा रहा है.

Advertisement
Advertisement