scorecardresearch
 

नम्रता शिरोडकर के जन्‍मदिन पर देखिए उन पर फिल्‍माए गए गाने

1993 में 'फेमिना मिस इंडिया' और बॉलीवुड एक्‍ट्रेस नम्रता शिरोडकर का आज जन्‍मदिन है. नम्रता शि‍रोडकर का जन्‍म 22 जनवरी 1972 को हुआ.

Advertisement
X
Namrata Shirodkar
Namrata Shirodkar

1993 में 'फेमिना मिस इंडिया' और बॉलीवुड एक्‍ट्रेस नम्रता शिरोडकर का आज जन्‍मदिन है. नम्रता शि‍रोडकर का जन्‍म 22 जनवरी 1972 को हुआ. उनकी बहन श‍िल्‍पा शिरोडकर बॉलीवुड की जानी मानी अदाकारा रही हैं. इसके अलावा नम्रता मराठी फि‍ल्‍म एक्‍ट्रेस मिनाक्षी शिरोडकर की पोती हैं. नम्रता ने अपने करियर की शुरुआत मॉ‍डलिंग से की और 1993 में उन्‍हें मिस इंडिया के खिताब से नवाजा गया. नम्रता ने अक्षय कुमार और सुनिल शेट्टी की फिल्‍म 'पूर्व की लैला और पश्चिम का छैला' से बॉलीवुड में कदम रखा. नम्रता ने 'वास्‍तव', 'पुकार', 'आगाज', 'हेरा फेरी' जैसी कई हि‍ट फिल्‍मों में काम किया. नम्रता ने शादी के बाद बॉलीवुड से किनारा कर लिया. नम्रता ने टॉलीवुड के जाने माने एक्‍टर महेश बाबू से साल 2000 में शादी की. इस खूबसूरत अदाकारा के जन्‍मदिन पर आइए सुनते हैं उन पर फिल्‍माए गए कुछ बेहतरीन नगमे:

1. फिल्‍म: पुकार (सुनता है मेरा खुदा)


2. फिल्‍म: हीरो हिन्‍दुस्‍तानी (दीवाना दीवाना मैं तेरा)

3. फिल्‍म: अलबेला(स‍र से सरक गई)

4. फिल्‍म: वास्‍तव (मेरी दुनिया है)

5. फिल्‍म: चरस (यह धुंआ)

Advertisement
Advertisement