scorecardresearch
 

सिद्धार्थ मल्होत्रा के जन्‍मदिन पर देखें उन पर फिल्‍माए गए बेहतरीन गाने

बॉलीवुड के यंग एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा का आज जन्मदिन है. सिद्धार्थ का जन्‍म 16 जनवरी 1985 को दिल्‍ली में हुआ. महज 18 साल की उम्र से ही स‍ि‍द्धार्थ ने मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा.

Advertisement
X
Sidharth Malhotra
Sidharth Malhotra

बॉलीवुड के यंग एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा का आज जन्मदिन है. सिद्धार्थ का जन्‍म 16 जनवरी 1985 को दिल्‍ली में हुआ. महज 18 साल की उम्र से ही स‍ि‍द्धार्थ ने मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा. मॉडलिंग के बाद सिद्धार्थ ने करण जौहर की फिल्म 'माय नेम इज खान' में अस्सिटेंट डायरेक्टर के तौर पर काम किया. इसके बाद करण जौहर ने उन्‍हें अपनी फिल्‍म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' के लिए साइन किया. इस फिल्‍म के लिए उन्हें बेस्ट डेब्यू एक्टर का अवार्ड भी मिला. इस फि‍ल्‍म के बाद सिद्धार्थ फिल्‍म 'हंसी तो फंसी', 'एक वि‍लेन', में नजर आए. उनके जन्‍मदिन के मौके पर आइये सुनते हैं  सिद्धार्थ की फिल्मों के 5 बेहतरीन गाने.

1. स्टूडेंट ऑफ द ईयर (इश्क वाला लव )

2. स्टूडेंट ऑफ द ईयर (डिस्को दीवाने)

3. हंसी तो फंसी (इश्‍क बुलावा)

4. हंसी तो फंसी (बंजारा)

5. एक विलेन (तेरी गलियां)

Advertisement
Advertisement