scorecardresearch
 

ईशा गुप्ता ने शेयर किया पोल डांस का वीडियो, देखें उनके बोल्ड डांस मूव्स

'जन्नत 2' फेम एक्ट्रेस ईशा गुप्ता इनदिनों पोल डांस के गुर सीखती नजर आ रही हैं. ईशा ने अपने पोल डांस का वीडियो भी शेयर किया है.

Advertisement
X
ईशा गुप्ता
ईशा गुप्ता

मिलन लुथरिया की आने वाली फिल्म 'बादशाहों' के लिए एक्ट्रेस ईशा गुप्ता खूब पसीना बहाती नजर आ रही हैं. ईशा गुप्ता इंस्टाग्राम पर पोल डांस पर बोल्ड डांस मूव्स को प्रैक्टिस करती नजर आ रही हैं.ईशा ने अपने पोल डांस का वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर भी किया है.

 वीडियो में ईशा टू पीस ड्रैस में पोल पर डांस मूव्स करती दिख रही हैं. इस वीडियो के कैप्शन मेें ईशा ने अपनी पोल डांस ट्रेनर का जिक्र किया है. ईशा रोकसोलाना चुबेंको से पोल डांस की ट्रेनिंग ले रही हैं. ईशा को उनके इस छोटे से वीडियो के लिए फैन्स की खूब सराहना भी मिल रही है. फैन्स ईशा से बॉलीवुड में डांसिंग नंबर करने की गुजारिश कर रहे हैं.

 

 

Doing some monkey business with my pretty @lanaroxy

A post shared by Esha Gupta (@egupta) on

Advertisement

 

ईशा जल्द फिल्म 'बादशाहों' में अजय देवगन, इमरान हाशमी, विद्युत जामवाल, इलियाना डि‍क्रूज और संजय मिश्रा संग अहम किरदार में नजर आएंगी. 1975 की इमरजेंसी पर बेस्ड यह फिल्म 1 सितंबर को रिलीज होने जा रही है.

 

Advertisement
Advertisement