कोरोना वायरस से देश ही नहीं बल्कि दुनियाभर के लोगों का काफी नुकसान हुआ है. बॉलीवुड इंडस्ट्री को भी इस दौरान एक के बाद एक बड़ा झटका लगा. इरफान खान और ऋषि कपूर कपूर के निधन के बाद गीतकार योगेश का निधन हुआ. इसी बीच म्यूजिक डायरेक्टर वाजिद खान के निधन की खबर ने सभी को चौंका दिया. वाजिद बेहद कम उम्र में चल बसे. एक्टर के निधन के बाद उनके भाई साजिद और फैमिली की तरफ से एक इमोशनल नोट जारी किया गया है.
संगीतकार साजिद-वाजिद की जोड़ी अब टूट चुकी है. भाई वाजिद खान के निधन से साजिद दुखी हैं. उन्होंने भाई वाजिद खान के लिए इंस्टाग्राम पर एक उनकी एक फोटो शेयर करते हुए एक पोस्ट शेयर किया है. ये पोस्ट पूरे परिवार की तरफ से है. पोस्ट में लिखा है- 1 जून को 12:30 बजे सुराना सेथिया हॉस्पिटल में कार्डिएक अरेस्ट के चलते वाजिद खान का निधन हो गया. वे 47 साल के थे. वे गले के इनफेक्शन संबंधित बीमारी से जूझ रहे थे और अपना इलाज करा रहे थे. उन्होंने गत वर्ष ही किडनी ट्रान्सप्लान्ट कराया था जो सफल रहा था.
View this post on Instagram
गर्लफ्रेंड शुभ्रा के लिए अनुराग कश्यप ने बनाई चोक्ड, बताया कैसे मिली स्क्रिप्ट
सीएम योगी के जन्मदिन पर TV के राम की बधाई, 'संन्यासी से अच्छा राजा कोई नहीं'
इस मुश्किल समय में संगीतकार का भरपूर सपोर्ट करने के लिए फैमिली ने डॉक्टर्स और स्टाफ मेंबर्स का शुक्रिया अदा किया. इसके अलावा परिवार ने उन सारे प्रशंसकों को भी थैंक्स कहा जिन्होंने वाजिद की सलामती के लिए दुआ मांगी. अंत में लिखा गया कि वाजिद परिवार के दिलों में हमेशा बसे रहेंगे.
सलमान खान के लिए दिए सुपरहिट गाने
बता दें कि साजिद-वाजिद की जोड़ी फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी जोड़ी रही है. सलमान खान के लिए इस जोड़ी ने कई सारी फिल्मों में सुपरहिट सॉन्गस दिए. इस जोड़ी ने वॉन्टेड, वीर, दबंग और राउडी राठौर जैसी फिल्मों में म्यूजिक दिया था.