वोग मैगजीन ने शनिवार को मुंबई में वुमन ऑफ द ईयर 2018 का आयोजन किया. इस दौरान करीना कपूर खान को स्टाइल आइकन ऑफ द ईयर के सम्मान से नवाजा गया.
करीना ने इस खुशी को एक वीडियो के जरिए जाहिर किया. उन्होंने कहा- "मैं घर जाकर सबसे अपने अपने बेटे तैमूर को किस करूंगी. मेरे पति सैफ मेरी लाइफ के असली वोग पर्सन हैं." इस वीडियो को करीना कपूर की टीम ने शेयर किया है.
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट को भी इस मैगजीन ने विशेष सम्मान से नवाजा है. वोग के 'वुमन्स ऑफ द इयर अवार्ड 2018' के तहत रणबीर को मैन ऑफ द ईयर और आलिया को वोग ईयर यूथ आइकन ऑफ द ईयर चुना गया है.
Bebo talks about her post party plans with Taimur 😍✨
Advertisement
इस खास कार्यक्रम में फिल्मी जगत के ज्यादातर सितारे मौजूद थे. करीना कपूर, आलिया भट्ट, राधिका आप्टे, करिश्मा कपूर ने अपने आकर्षक और ग्लैमरस अंदाज से वोग के रेड कारपेट पर जलवा बिखेरा. इस इवेंट में करीना कपूर को मोस्ट स्टाइलिश एक्ट्रेस का अवार्ड मिला और इस अवार्ड को बहन करिश्मा कपूर ने दिया.
इस अवॉर्ड शो में आलिया भट्ट से लेकर करीना कपूर और कुणाल कपूर से लेकर करण जौहर तक एक मंच पर नजर आए. सितारों को विभिन्न सम्मानों से नवाजा गया.