scorecardresearch
 

विवेक ओबरॉय बने पिता, बेटी का नाम किया ट्विटर पर साझा

अभिनेता विवेक ओबरॉय व उनकी पत्नी प्रियंका अल्वा ने अपनी नवजात बेटी का नाम अमीया निर्वान रखा है. अमीया का जन्म अप्रैल में अक्षय तृतीया के दिन हुआ. विवेक (38) ने बेटी के नामकरण की खबर मंगलवार को अपने प्रशंसकों एवं फालोअर्स के साथ ट्विटर पर साझा की. उन्हें बेटा विवान वीर ओबरॉय (2) भी है.

Advertisement
X
विवेक और प्रियंका
विवेक और प्रियंका

अभिनेता विवेक ओबरॉय और उनकी पत्नी प्रियंका अल्वा ने अपनी नवजात बेटी का नाम अमीया निर्वान रखा है. अमीया का जन्म अप्रैल में अक्षय तृतीया के दिन हुआ. विवेक (38) ने बेटी के नामकरण की खबर मंगलवार को अपने प्रशंसकों एवं फालोअर्स के साथ ट्विटर पर साझा की. उन्हें बेटा विवान वीर ओबरॉय (2) भी है.

उन्होंने लिखा, 'आशीर्वाद और शुभकामनाओं के लिए आप सभी का देर से, लेकिन हार्दिक धन्यवाद. हमारी नन्ही परी अमीया निर्वान रोजाना हमारा दिल थोड़ा और पिघला देती है.' विवेक की पत्नी ने बेटी को अपने गृहनगर बेंगलुरु में जन्म दिया. विवेक-प्रियंका 29 अक्टूबर 2010 को परिणय सूत्र में बंधे. प्रियंका कर्नाटक के मंत्री जीवराज अल्वा की बेटी हैं.

Advertisement
Advertisement