कोरोना वायरस ने दुनिया भर की अर्थव्यवस्थाओं को तगड़ा झटका दिया है. सिनेमा से लेकर स्पोर्ट्स की हस्तियां भी इस वायरस के प्रकोप से बचने के लिए लोगों को आगाह कर रही हैं. भारत के पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने भी अपने अनोखे अंदाज में एक गाना शेयर किया है. अपनी बेबाकी के लिए पहचाने जाने वाले सहवाग ने रेट्रो बॉलीवुड का एक गाना शेयर किया है जो अपने लिरिक्स के चलते मौजूदा दौर में काफी प्रासंगिक हो गया है. इस बॉलीवुड सॉन्ग के बोल हैं: 'हाथ ना लगाइए...कीजिए इशारा दूर-दूर से'.
वीरेंद्र सहवाग ने इस गाने को शेयर किया और लिखा- कोरोना वायरस के समय में दूरी कोरोना. कृप्या सेफ और साफ-सुथरा रहिए." सहवाग का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है.
View this post on Instagram
AdvertisementDoori karona in times of #corona . Please stay safe and remain hygienic !
कोरोना के चलते बॉलीवुड स्टार्स घर पर बिता रहे हैं समय
बता दें कि कोरोना वायरस के चलते बॉलीवुड स्टार्स भी घर पर समय बिता रहे हैं. कटरीना कैफ ने फैंस के साथ अपने वर्कआउट वीडियोज को शेयर किया है जो वे घर पर ही कर रही हैं. इसके अलावा श्रद्धा कपूर ने बताया था कि वे अपने फ्री टाइम में अरुंधति रॉय की किताब पढ़ रही हैं. इसके अलावा विक्की कौशल भी घर पर ही वर्कआउट कर रहे हैं.
वही जैकलीन फर्नांडीज ने कुछ वीडियोज शेयर किए हैं जिनमें वे योगा करती हुई दिखी थीं. इसके अलावा अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना की भी एक तस्वीर वायरल हुई थी जिसमें दोनों सितारे रिलैक्स करते हुए नजर आ रहे थे. वही शाहिद कपूर भी जिम नहीं जा पाने के कारण घर पर ही वर्कआउट कर रहे हैं. वही अमिताभ बच्चन ने भी कोरोना वायरस से जुड़ा एक सॉन्ग शेयर किया है जिसके सहारे वे फैंस में जागरुकता फैलाने का प्रयास कर रहे हैं.