विराट कोहली ने पिछले दिनों घर पर फुर्सत के पल बिताते हुए सनराइज की तस्वीर अपने इंस्टा अकाउंट पर पोस्ट की थी. इसके ठीक दो दिन बाद अनुष्का ने सनसेट की फोटो उसी अंदाज में अपने इंस्टा पेज पर शेयर की है. दोनों की पोस्ट से ऐसा लग रहा है कि जैसे विरुष्का के बीच फोटो प्रतियोगिता चल रही है.
वैसे इन दिनों अनुष्का मध्यप्रदेश के चंदेरी में फिल्म सुई-धागा की शूटिंग में बिजी हैं. उन्होंने अपने पोस्ट पर लिखा चंदेरी में सनसेट और सनराइज देखना सबसे खूबसूरत पल है. यहां शूट खत्म होने वाला है, मैं इस पल को याद करूंगी. अगला पड़ाव, भोपाल होगा.
Advertisement
अनुष्का ने ट्विटर पर अखबार को लगाई लताड़, छापा था फर्जी इंटरव्यू
अनुष्का सुई-धागा की शूटिंग में बिजी हैं. वहीं विराट कोहली मैदान से दूर इन दिनों छुट्टी पर चल रहे हैं. क्रिकेटर ने गुरुवार को एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है, जिसमें वह अपने घर की बालकनी से बाहर का नजारा दिखाते हुए नजर आ रहे हैं. कोहली ने अपनी इस फोटो के कैप्शन में लिखा है कि 'जब आप घर से इतना अद्भुत दृश्य देखते हैं तो आप और कहां रहना चाहते हैं.'
Where else would you wanna be when you have such a stunning view from home! 😇♥️
बचपन में ऐसी दिखती थीं अनुष्का शर्मा, शेयर की फोटो
हाल ही में अनुष्का- विराट कोहली की एयरपोर्ट तस्वीरें वायरल हुई थी. क्रिकेट के मैदान से दूर विराट अपना ज्यादा से ज्यादा वक्त वाइफ अनुष्का को देना चाहते हैं. पिछले दिनों उन्होंने मुंबई एयरपोर्ट पर अनुष्का को रिसीव किया. जहां अनुष्का शूटिंग शेड्यूल से समय निकालकर उनसे मिलने पहुंची थीं.