scorecardresearch
 

बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन छाई अनुष्का की 'परी', कमाए करोड़ों

होली रिलीज अनुष्का शर्मा की फिल्म परी का फर्स्ट डे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन आ गया है. फिल्म क्र‍िटिक्स से मिली रही तारीफ के बाद फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर एक अच्छी शुरुआत की है. सुपर नेचुरल थ्रिलर पर बनी ये हॉरर फिल्म अनुष्का की अबतक की सबसे अच्छी परफॉर्मेंस में से भी एक है.

Advertisement
X
फिल्म परी के सीन में अनुष्का शर्मा
फिल्म परी के सीन में अनुष्का शर्मा

होली रिलीज अनुष्का शर्मा की फिल्म परी का फर्स्ट डे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन आ गया है. फिल्म क्र‍िटिक्स से मिली रही तारीफ के बाद फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर एक अच्छी शुरुआत की है. सुपर नेचुरल थ्रिलर पर बनी ये हॉरर फिल्म अनुष्का की अबतक की सबसे अच्छी परफॉर्मेंस में से भी एक है.

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक़ परी ने भारत में पहले दिन 4.36 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. इसे काफी बढ़िया कलेक्शन माना जा सकता है. दरअसल, फिल्म साउथ के कई मार्केट में रिलीज ही नहीं हुई जबकि देश के सभी इलाकों में होली के दिन दोपहर तक के शो पर त्योहार का साफ असर नजर आया. पहले दिन का कलेक्शन है शाम और रात के शोज का हैं. इससे पहले ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने भी पहले दिन 4 करोड़ रुपये की कमाई का अनुमान लगाया था.  

Advertisement

Pari Review: डराने के साथ-साथ बेहतरीन कहानी भी सुनाती है 'परी'

लंबा वीकेंड और फिल्म के बढ़िया कंटेट के आधार पर ट्रेड समीक्षक फिल्म के अच्छे कारोबार की उम्मीद जता रहे हैं. फिल्म का कुल बजट 18 करोड़ रुपये है. 

शादी के बाद अनुष्का की पहली फिल्म, ये है पिछली 5 फिल्मों का कलेक्शन

फिल्म में अनुष्का ने रूखसाना नाम की लड़की का रोल प्ले किया है जो काली शक्तियों से प्रभावित है. वहीं बात करें अनुष्का की फिल्लौरी की तो फिल्म ने पहले दिन लगभग 4 करोड़ और एनएच 10 ने पहले दिन लगभग साढ़े तीन करोड़ का बिजनेस किया. फिल्म को 1500 से ज्यादा स्क्रीन्स में रिलीज किया गया है.

फिल्म को प्रोसित रॉय ने निर्देशित किया है. बतौर निर्देशक ये उनकी पहली फिल्म है.फिल्म में अनुष्का के अलावा परम्ब्रता चैटर्जी, रिताभरी चक्रबर्ती, मानसी मुल्तानी और रजत कपूर ने भी बढ़िया काम किया है.

Advertisement
Advertisement