scorecardresearch
 

शादी के बाद ये है विरुष्का का हनीमून प्लान

इटली में हई विराट अनुष्का की वेडिंग के बाद जानें क्या है हनीमून प्लान...

Advertisement
X
Virat - Anushka Sharma
Virat - Anushka Sharma

11 दिसंबर को विराट अनुष्का एक दूसरे हो गए, इसी के अब चर्चा दोनों के हनीमून को लेकर है. विराट और अनुष्का इटली में शादी के बाद साउथ अफ्रीका रवाना होंगे. यहां विराट अपनी अगली सीरीज के लिए तैयारी करेंगे, वहीं नए साल का वीकेंड विराट के साथ मनाएंगी. यहां से लौटने के बाद अनुष्का आनंद एल राय की फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हो जाएंगी. इस फिल्म में शाहरुख खान और कटरीना उनके साथ होंगी.

22 कमरे 44 गेस्ट: विराट-अनुष्का की शादी में शामिल नहीं हो पाए 2 'अतिथि'

आपको बता दें क‍ि विराट कोहली दो महीने के लिए साउथ अफ्रीका में रहेंगे. टीम इंडिया साउथ अफ्रीका के टूर में तीन टेस्ट, 6 वनडे और तीन टी-20 मैच खेलेगी. टेस्ट 5 जनवरी से शुरू होकर 28 जनवरी तक होंगे. वहीं, पहला वनडे 1 फरवरी को और आखिरी 16 फरवरी को खेला जाएगा. टी-20 मैच 18, 21 और 24 फरवरी को खेले जाएंगे.

Advertisement

सगाई से हल्दी तक की रस्में, विराट ने अनुष्का को पहनाई 1 करोड़ की रिंग

विरुष्का की शादी से जुड़ी रस्में इटली में 9,10, 11 और 12 दिसंबर को हुईं. सूत्रों के मुताबिक 9 दिसंबर को मेहंदी की रस्म निभाई गई. विराट और अनुष्का की शादी पंजाबी और नॉर्थ इंडियन स्टाइल में हुई. शादी पूरी तरह से हिंदू रीति रिवाज से हुई. सूत्रों के मुताबिक़ अनुष्का के पारिवारिक गुरु के निर्देशन में सभी रिवाजों का पालन किया गया.

शादी के बाद 21 दिसंबर को दिल्ली में मुंबई में 26 दिसंबर में रिसेप्शन होगा. यहां खास मेहमानों को न्योता दिया गया है, जिनमें सचिन तेंदुलकर, युवराज सिंह से लेकर बॉलीवुड के सेलेब्स में शाहरुख खान का नाम सबसे ऊपर शामिल हैं. विराट अनुष्का के परिधान इंटरनेट पर वायरल हो गए. इन दोनों की शादी के फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं.

Advertisement
Advertisement