scorecardresearch
 

चीन में 'दंगल' फैन क्लब का आमिर के नाम ये वीडियो हो रहा है वायरल, देखें यहां

चीन में आमिर खान की फिल्म 'दंगल' को लेकर कितनी दिवानगी है इस बात का अदांजा चीन में आमिर खान के फैन क्लब के वायरल हो रहे एक वीडियो में लगाया जा सकता है. इस फैन क्लब ने आमिर खान को एक खास वीडियो डेडिकेट किया है जिसे नाम दिया गया Dangal Gift from China.

Advertisement
X
आमिर खान
आमिर खान

चीन में धाकड़ कमाई दर्ज करवाने वाली फिल्म 'दंगल' के चाइनीज फैन्स ने आमिर खान के लिए एक‍ शानदार वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो में चीन में 'दंगल' फैन्स को 'धाकड़' सॉन्ग पर परफॉर्म करते देखा जा सकता है.

Dangal Gift from China नाम के इस वीडियो में लोगों को दंगल के सॉन्ग पर रेसलिंग मूव्स और थि‍रकते दिखाया है. वीडियो में फिल्म में आमिर की बेटी का किरदार करने वालीं फातिमा सना शेख और सान्या मल्होत्रा की नकल करते हुए भी देखा जा सकता है. फैन्स को वीडियो में फिल्म के बेस्ट सीन्स पर परफॉर्म करते देखना मजेदार है. आमिर खान को रिझाने के लिए बनाए गए इस वीडियो को तैयार करने में एक हफ्ता और शूट करने में दो दिन का वक्त लगा है. बिना किसी डांस एक्सपीरियंस के तैयार किया गया ये शानदार वीडियो खूब वायरल भी हो रहा है.

Advertisement

यहां देखे वीडियो:

चीन में रिलीज हुई पहले सभी बॉलीवुड फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ने वाली फिल्म 'दंगल' का जादू वहां की सिनेप्रमियों पर साफतौर से देखा जा सकता है. यहां तक कि चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग भी पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान इस बात का जिक्र कि‍ए बिना नहीं रह सके कि उन्होंने ने भी आमिर खान की फिल्म 'दंगल' को देखा. 1864 करोड़ रुपये की कलेक्शन कर 'दंगल' इंडियन फिल्म इंडस्ट्री की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है. फिल्म की इस सफलता का श्रेय कहीं ना कहीं चीन के दर्शकों को भी जाता है क्योंकि‍ चीन में दंगल ने 1,291 करोड़ रु की कमाई दर्ज करवाई है. कलेक्शन के इस आंकड़े ने 'दंगल' को चीन में अब तक की सबसे बड़ी नॉन हॉलीवुड फिल्म बना दिया है.

 

Advertisement
Advertisement