आमिर खान फिल्मों के लिए अपना 100 प्रतिशत देने के लिए जाने जाते हैं. आज कल वो अपनी फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' की शूटिंग कर रहे हैं.
फिल्म से उनका लुक भी सामने आया है. कुछ समय से सोशल मीडिया पर उनकी कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिसमें वो ईयररिंग्स और नोज पिन पहने नजर आ रहे हैं.
लेकिन इस लुक के लिए उन्हें बहुत दर्द से गुजरना पड़ा. कहा जा रहा है कि कान और नाक छिदवाते समय आमिर को बहुत दर्द हुआ और अभी भी कोई उनके नाक और कान पर हाथ रखता है तो उन्हें दर्द होता है. यहां तक कि वो रात में सो भी नहीं पाते.#AamirKhan ear and nose piercing is painful for #ThugsOfHindostan #AmitabhBachchan #FatimaSanaShaikh #KatrinaKaif https://t.co/hXf8wSqrgg pic.twitter.com/Ba07q7wkZa
— bollywoodcrazies (@bollywoodcrazis) June 27, 2017
फिल्म के लिए आमिर ने अपना वजन भी काफी कम कर लिया है. दंगल के समय उनका वजन 120 किलो था, जिसे घटाकर वो 70 किलो पर ले आए हैं.
आमिर खान और अमिताभ की फिल्म में जैकी होंगे लक्की चार्म
फिल्म में अमिताभ बच्चन केमियो करते दिखेंगे. पहली बार आमिर और अमिताभ साथ काम कर रहे हैं. आमिर, अमिताभ के अलावा फिल्म में कटरीना कैफ और फातिमा सना शेख भी हैं. कटरीना और आमिर ने 'धूम 3' में साथ काम किया है और फातिमा ने आमिर के साथ 'दंगल' में काम किया था.
फिल्म की शूटिंग माल्टा में चल रही है और फिल्म दीवाली पर रिलीज होगी.