गोविंदा स्टाइल डांस से रातोरात इंटरनेट सेंसेशन बने डब्बू अंकल यानि सजीव श्रीवास्तव का नया वीडियो सामने आया है. गोविंदा के बाद उन्होंने लेजेंडरी एक्टर राज कपूर को श्रद्धांजलि देते हुए डांस परफॉर्मेंस दी.
उनका ये वीडियो भी सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो रहा है. वे राज कपूर की 1970 में आई फिल्म 'मेरा नाम जोकर' के हिट सॉन्ग ''जीना यहां मरना यहां'' और ''जाने कहां गए वे दिन'' पर डांस करते दिख रहे हैं. वीडियो में वे पहली बार कॉस्ट्यूम में डांस करते दिख रहे हैं.
Performing on Famous Songs of The Greatest Showman of Bollywood- Shri Raj Kapoor Ji, Jeena Yahan Marna Yahan & Jaane Kahan Gae woh Din from Mera Naam Joker Movie.
You Can Watch Full Video in Below Link- https://t.co/vf6HzyF0K0
#JeenaYahanMarnaYahan #DancingUncle pic.twitter.com/qRli9JOsVJ
— Sanjeev Shrivastava (@DabbutheDancer) July 22, 2018
एक डांस ने बदली डब्बू अंकल की किस्मत, मिल रहे हैं शो के ऑफर
ये वीडियो संजीब श्रीवास्तव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है. कैप्शन देते हुए उन्होंने लिखा- ''बॉलीवुड के ग्रेटेस्ट शोमैन के पॉपुलर गाने पर परफॉर्म कर रहा हूं.'' बता दें, संजीव श्रीवास्तव ने गोविंदा स्टाइल में डांस करने के बाद ऋतिक रोशन के डांस स्टेप्स पर भी धमाल मचाया था. डब्बू अंकल की लोकप्रियता इस कदर सिर चढ़कर बोली कि वे कई टीवी शोज में बतौर गेस्ट नजर आ चुके हैं. देखें पूरा वीडियो...
आखिर स्टार बन ही गए डब्बू अंकल, सलमान के साथ वाला वीडियो भी वायरल
सेलेब्स और मंत्री उनसे मुलाकात कर रहे हैं. वे एक कमर्शियल में भी नजर आ चुके हैं. डब्बू अंकल टीवी शो ''डांस दीवाने'' में अपनी पत्नी के साथ आए थे. वहां उनकी गोविंदा से मुलाकात हुई. इस दौरान वे काफी भावुक हो गए थे.