रविवार की रात कॉमेडियन और एक्टर वीर दास के साथ एक अजीबोगरीब वाकया हुआ. उनके 73 साल के एक पड़ोसी ने उन्हें थप्पड़ मारने की धमकी दी. साथ ही एक्टर के ऊपर छींका. पड़ोसी वीर दास के मास्क ना पहनने के चलते नाराज था. इस घटना का वीडियो एक्टर ने ट्विटर पर शेयर किया है. साथ ही वीर दास ने इस ड्रामे की पूरी डिटेल शेयर की है.
पड़ोसी ने की वीर दास से बदसलूकी
वीडियो में मौजूद वीर दास का पड़ोसी उन्हें धमकाते हुए साफ नजर आ रहा है. वो बार बार एक्टर को मास्क पहनने को कह रहा है. लेकिन अपने घर के दरवाजे पर खड़े वीर दास बार-बार यही कह रहे हैं कि आप मुझसे 6 फीट दूर रहे. पड़ोसी ने पुलिस को बुलाने और थप्पड़ मारने की धमकी दी. पड़ोसी ने वीर दास के करीब आकर उनके ऊपर छींकने की भी कोशिश की. वीर दास ने साफ कहा कि वे अपने घर पर खड़े हैं तो एक भी इंच नहीं हिलेंगे.
Lockdown Neighbour. I was giving my friend Kavi who lives three houses down from me some dinner. We were waiting for it to get cooked 15 feet away from each-other. Me on my doorstep, him out. This happened. 🤦🏻♀️ pic.twitter.com/YKgErSxqBC
— Vir Das (@thevirdas) May 24, 2020
Detailed Statement. pic.twitter.com/k9hWTW99JZ
— Vir Das (@thevirdas) May 24, 2020
वीडियो में पड़ोसी शख्स बार बार ये कहता दिखा कि इस घर में मेरे माता-पिता का निधन हुआ है. उन्होंने हमें इस घर में पैदा किया है. अब वे तुम्हें डराएंगे, सोने नहीं देंगे. वो बार-बार वीर दास से कहता कि ये उनका घर है, उनकी प्रोपर्टी है. वीर दास ने पड़ोसी को जवाब देते हुए कहा कि वे इस घर का किराया देते हैं. ये उनकी प्रॉपर्टी नहीं है. वीर दास ने बिना भड़के पड़ोसी को शांति से जवाब दिए.
सोनू सूद से फैन ने मांगी मदद- ठेके तक पहुंचा दो भाई, एक्टर ने दिया ये जवाब
बलबीर सिंह के निधन से दुखी अक्षय कुमार, फिल्म गोल्ड में निभाया था हॉकी लेजेंड का किरदार
To be clear. Uncle has previously gone to tabloids to get articles written about me and my family. I let it go quietly multiple times before. I have posted this here because at least then the truth is out there before seedy articles. Tonight crossed the line. Hope you understand.
— Vir Das (@thevirdas) May 24, 2020
We weren't having dinner. Just FYI. We made a parcel for kavi to take home. Was waiting for it and having a smoke fifteen feet away from eachother on a chair we pre set for him. I'm not sure why I'm continuing to explain why a dude sneezed at me...but anyway 🙂 Done.
— Vir Das (@thevirdas) May 25, 2020
I'm NOT moving sir. I like my home. My landlord supports me, and we've dealt with him for months. The only reason I posted the video is because if he goes and says anything false...many many media outlets will carry it regardless. So unfortunately I have to be careful and record. https://t.co/VkzxAFdcl3
— Vir Das (@thevirdas) May 25, 2020
वीर दास ने अपने पोस्ट में लिखा कि ये काफी बेहूदा था. अब सारी लाइन्स क्रॉस हो चुकी हैं. वीर दास ने बताया कि उन्होंने पड़ोसी का वीडियो इसलिए शेयर किया क्योंकि वे नहीं चाहते थे वो शख्स मीडिया में जाकर झूठी बातें फैलाए. इसलिए उन्हें एहतियात बरतते हुए ये सब रिकॉर्ड किया और पोस्ट किया.