विंदु दारा सिंह का जन्म 6 मई, 1964 को मुंबई में हुआ था. विंदु प्रोफेशनल रेसलर और एक्टर दारा सिंह के बेटे हैं. विंदु ने बॉलीवुड की कुछ फिल्मों में भी काम किया है और वो इसके अलावा बिग बॉस के विनर भी रह चुके हैं.
उन्होंने कम्बख्त इश्क, पार्टनर, और हिम्मतवाला जैसी फिल्मों में भी काम किया है. वो साल 2009 में बिग बॉस सीजन 3 के विनर भी रह चुके हैं. इस दौरान उन्होंने प्रवेश राणा और पूनम ढिल्लन को पिछाड़ कर ये खिताब अपने नाम किया था. बिग बॉस के घर में उन्हें बड़ा दिल वाला कह कर बुलाया जाता था.
अर्शी ने रची शिल्पा को बाहर करने की साजिश, एक्स कंटेस्टेंट को लगा डर
इसके अलावा वो आईपीएल में मैच फिक्सिंग के चलते जेल भी गए थे. विंदु ने दो शादिया कीं. पहली शादी फराह नाज़ से की. फराह मशहूर अभिनेत्री तब्बू की बहन थी. इस शादी से उन्हें एक बेटा है. फराह से तलाक के बाद उन्होंने मॉडेल डीना उमरओवा से दूसरी शादी की. इस शादी से उन्हें एक लड़की है.
1994 की हिंदी फिल्म करण से विंदु ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की. उन्होंने 1996 की पंजाबी फिल्म रब दियां राखा में भी अभिनय किया था. ये फिल्म उन्हीं के पिता दारा सिंह ने बनाई थी.
Ex BB विनर का आकाश पर हमला, कहा- मेरी बिल्ली भी उसे देखकर गुर्राती है
अधिकतर वो सह-कलाकार की भूमिका में नजर आए. हाउसफुल, हाउसफुल 2 और सन ऑफ सरदार में विंदु कॉमेडी करते नजर आ चुके हैं. उनकी पिछली बॉलीवुड फिल्म 2014 में आई जट जेम्स बॉन्ड थी. आजकल वो गोलमाल द प्ले का जगह-जगह मंचन कर रहे हैं.