अभिनेता विनय पाठक की आने वाली फिल्म 'कागज के फूल्स' का ट्रेलर लॉन्च हो गया है. इस फिल्म में विनय एक लेखक के रूप में दिखाई दे रहे हैं.
फिल्म में विनय पाठक के साथ अभिनेत्री मुग्धा गोडसे, राइमा सेन और सौरभ शुक्ला अहम किरदारों में हैं. अनिल कुमार चौधरी के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'कागज के फूल्स' 24 अप्रैल को होगी.
देखें ट्रेलर...