scorecardresearch
 

अली फजल के लिए विन डीजल की फिटनेस सलाह

अपनी फिटनेस को लेकर काफी गंभीर अली फजल फिलहाल अपने टारगेट को पूरा करने के लिए ना सिर्फ जमकर वर्क आउट कर रहे हैं बल्कि एक सीक्रेट डाइट प्लान भी फॉलो कर रहे हैं. 

Advertisement
X
अली फजल
अली फजल

अपनी फिटनेस को लेकर काफी गंभीर अली फजल फिलहाल अपने टारगेट को पूरा करने के लिए ना सिर्फ जमकर वर्क आउट कर रहे हैं बल्कि एक सीक्रेट डाइट प्लान भी फॉलो कर रहे हैं. और यह सीक्रेट डाइट प्लान उन्हें किसी और ने नहीं बल्कि उनके फास्ट एंड फ्यूरियस-7 के को स्टार विन डीजल ने दिया है.

हॉलीवुड के सबसे फिट एक्टर कहे जाने वाले विन डीजल स्वयं सेहत को लेकर इतने गंभीर है कि उनके लिए फिटनेस से बढ़कर और कुछ नहीं है. जब विन डीजल से मिले उनके सीक्रेट डाइट प्लान के बारे में अली से बात की गई तो उन्होंने कहा, 'मैं हमेशा से उनकी फिटनेस का दीवाना रहा हूं. शूटिंग के दौरान भी मैं हमेशा उनसे प्रभावित रहता था और यह बात मैंने उन्हें बताई भी थी. मेरी बातें सुनकर ही उन्होंने मुझे फिटनेस ट्रिक्स के साथ काफी टिप्स भी दिए. और इस बात के लिए मैं तहेदिल से उनका शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने मेरे साथ अपना डाइट प्लान शेयर किया.'

Advertisement
Advertisement