बिग बॉस फेम विकास गुप्ता एक बार फिर से छोटे पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं. वह MTV के शो Ace of Space के दूसरे सीजन में काम करते नजर आएंगे. उन्होंने बताया, "हां मैं दूसरे सीजन में वापस आ रहा हूं. वो जो आपने सीखा है और जिसे आपने बहुत प्यार किया है, उसे नहीं करना बड़ा मुश्किल है. मेरे फैन्स मुझे बहुत प्यार कर रहे हैं."
विकास ने बताया है कि शो में दर्शकों को उनका बिल्कुल अलग अवतार देखने को मिलेगा. अब आपको बताते हैं उस शो के बारे में जिसे विकास गुप्ता होस्ट करने जा रहे हैं. टीवी शो ऐस ऑफ स्पेस में कंटेस्टेंट्स को पैसे या पॉपुलैरिटी के लिए आपस में फाइट नहीं करनी है. इस शो में प्रतिभागी आपस में स्पेस के लिए भिड़ते नजर आएंगे. शो में विकास गुप्ता का किरदार एक होस्ट के अलावा भी बहुत कुछ होगा.
बिग बॉस सीजन 11 में अपनी रणनीतियों और जबरदस्त चालबाजी के चलते मास्टर माइंड के नाम से फेमस हुए विकास गुप्ता के पास इस शो में अधिकार होंगे कि वह सभी कंटेस्टेंट्स पर पूरे वक्त नजर रख सकेंगे. नियमों के आधार पर वह किसी भी कंटेस्टेंट को बाहर निकाल सकते हैं. मास्टरमाइंड विकास गुप्ता कैसे जनता का मनोरंजन करेंगे ये देखना होगा.
विकास ने बताया, "इसका पहला सीजन बहुत प्रयोगात्मक था, लेकिन उसे जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला और हम दर्शकों के दिलों में जगह बना पाने में कामयाब रहे. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि हमने कंटेस्टेंट्स को दिल और दिमाग में से कुछ एक चुनने का विकल्प दिया था. दूसरे सीजन में ये और ज्यादा मुश्किल और चुनौतीपूर्ण होने जा रहा है. मैं उनके विश्वास और बदलाव की क्षमताओं को आजमाने वाला हूं."