scorecardresearch
 

फिल्म यारा से मिलती जुलती है विजय वर्मा की कहानी, दोस्त ने भरी एक्ट‍िंग स्कूल की फीस

आज के वक्त में जहां बेस्ट फ्रेंड सिर्फ एक जुबानी शब्द ही बनकर रह गया है विजय वर्मा उन चंद खुशनसीब लोगों में से एक हैं, जिनके पास एक सच्चा दोस्त है और इस दोस्त का नाम है विजय रमनानी. एक जैसे हमनाम वाले इन दोस्तों का प्यार दो सगे भाईयों जैसा है.

Advertisement
X
विजय वर्मा
विजय वर्मा

विद्युत जामवाल, अमित साध, विजय वर्मा और केनी बासुमतारी स्टार फिल्म ‘यारा’ 30 जुलाई को डिजिटल प्लेटफॉर्म ZEE5 पर रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म को निर्देशक तिग्मांशू धूलिया ने बनाया है. यारा उन चार दोस्तों की कहानी है जिनका एक दूसरे को छोड़कर दुनिया में अपना कहने को कोई नहीं था. दर्शकों को एक बार फिर इस फिल्म के जरिए दोस्ती की नई मिसाल देखने को मिलेगी.

ये तो बात रही फिल्मी दोस्ती की पर अब हम आपको बताते हैं रियल दोस्ती की कहानी. ये रियल कहानी है फिल्म ‘यारा’ में रिजवान का किरदार निभाने वाले एक्टर विजय वर्मा और उनके रियल टाइम बेस्ट फ्रेंड विजय रमनानी की. आज के वक्त में जहां बेस्ट फ्रेंड सिर्फ एक जुबानी शब्द ही बनकर रह गया है विजय वर्मा उन चंद खुशनसीब लोगों में से एक हैं, जिनके पास एक सच्चा दोस्त है और इस दोस्त का नाम है विजय रमनानी. एक जैसे हमनाम वाले इन दोस्तों का प्यार दो सगे भाईयों जैसा है.

Advertisement

View this post on Instagram

Beparvah is all about reliving those beautiful memories with the #Yaara's that we all cherish ☺️ Beat your mid-week blues, by closing your eyes and giving this soulful song a listen. Watch the epic tale of friendship, #YaaraOnZEE5, on 30th July @zee5premium @tigmanshu_d @sunirkheterpal @dprishi @revshergill @tseries.official @bhushankumar

A post shared by Vidyut Jammwal (@mevidyutjammwal) on

दोस्त की वजह से एक्टिंग में करियर बना पाए विजय वर्मा

हैदराबाद में पले बढ़े एक्टर विजय वर्मा ने आजतक को बताया, ‘मुझे एक्टिंग का चस्का उस वक्त लगा जब मैंने संजय दत्त की फिल्म ‘वास्तव’ देखी. इस फिल्म ने मुझ पर इतना ज्यादा प्रभाव डाला कि मैंने निश्चय कर लिया कि मुझे भी एक्टर बनना है. फिर मैंने इस बारे में अपने दोस्त से बात की और उसने मुझे कहा तू वो कर जो तू चाहता है. तब मैंने थिएटर ज्वाइन किया और थिएटर ने मेरे अंदर आत्मविश्वास भर दिया.’

अनुष्का के नाइट सूट को करीना ने किया कॉपी? जानें कितनी है इसकी कीमत

एआर रहमान के बाद साउंड एडिटर का खुलासा, ऑस्कर जीतने के बाद काम मिलना हुआ बंद

विजय आगे कहते हैं, ‘मेरी फैमिली मेरे एक्टिंग करियर के खिलाफ थी लेकिन मैंने निश्चय कर लिया था कि मुझे इस फील्ड में ही कुछ करना है. तब मैंने FTII का पेपर दिया और मैंने वो एग्जाम क्लियर कर लिया. लेकिन नाराजगी के चलते मेरी फैमिली ने मुझे सपोर्ट नहीं किया और मेरे पास एडमिशन के लिए पैसे नहीं थे. तब एक बार फिर मेरा दोस्त विजय रमनानी मेरे काम आया और उसने जैसे तैसे पैसों का इंतजाम करके मुझे दिया और मैंने FTII में एडमिशन लिया.’

Advertisement
Advertisement