scorecardresearch
 

कल होगी एक्ट्रेस विद्या सिन्हा की प्रेयर मीट, बेटी ने दिया इमोशनल मैसेज

एक्ट्रेस विद्या सिन्हा की प्रेयर मीट रविवार को मुंबई के यारी रोड के आकांक्षा टावर में होने वाली है. विद्या की बेटी जान्हवी ने सभी को मैसेज दिया है.

Advertisement
X
विद्या सिन्हा
विद्या सिन्हा

एक्ट्रेस विद्या सिन्हा की प्रेयर मीट रविवार को मुंबई के यारी रोड के आकांक्षा टावर में होने वाली है. विद्या की बेटी जान्हवी ने सभी को मैसेज देते हुए कहा, 'हम आपको विद्या सिन्हा की द्वारा जी गई बड़ी और शानदार जिंदगी को याद करने और सेलिब्रेट करने के लिए आमंत्रित करते हैं. साथ मिलकर उन्हें उनके आगे के सफर के लिए बधाईयां दें. सांत्वना देने के लिए हमारे साथ आइए. हम कल 2 से 5 बजे के बीच उनके घर पर (ए-203 आकांक्षा टावर, यारी रोड) एक सिंपल प्रेयर मीटिंग का आयोजन कर रहे हैं.

विद्या सिन्हा ने गुरूवार 15 जनवरी को जुहू के क्रिटिक केयर हॉस्पिटल में दम तोड़ दिया था. 71 साल की विद्या को फेफड़ों और दिल की बीमारी थी.  कुछ समय पहले स्पॉटबॉय को दिए एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस टीना घई ने बताया था कि विद्या के आखिरी दिनों में उनका लिवर भी ठीक से काम कही कर रहा था.

Advertisement

बता दें कि विद्या ने छोटी सी बात, रजनीगंधा, तुम्हारे लिए, पति पत्नी और वो, मुक्ति, इनकार, स्वयंवर, मगरूर और सफेद झूठ जैसी बॉलीवुड फिल्मों में काम किया था. वे अपनी रील लाइफ के अलावा रियल लाइफ में भी चर्चा में रहा करती थीं. साल 2009 में उन्होंने अपने दूसरे पति पर नेताजी भीमराव सालुंखे के खिलाफ शारीरिक और मानसिक टॉर्चर की शिकायत पुलिस में दर्ज करवाई थी. हालांकि इस सबके बावजूद उन्होंने पब्लिक में कभी भी सालुंखे के लिए अपशब्द नहीं कहे.

Advertisement
Advertisement