बीते जमाने की मशहूर एक्ट्रेस विद्या सिन्हा (71 वर्ष) आखिरकार जिंदगी की जंग हार गईं. उन्होंने मुंबई, जुहू स्थित क्रिटीकेयर अस्पताल में 15 अगस्त गुरुवार को अंतिम सांस ली. विद्या का निधन 15 अगस्त को दोपहर लगभग 12 बजे हो गया.
रिपोर्ट्स के मुताबिक विद्या को लंग्स और कार्डिएक डिस्ऑर्डर की समस्या थी. उनके लंग्स (फेफड़े) की परेशानी उन्हें पिछले कुछ साल में हुई थी और उन्हें तीन महीने पहले इस बात का पता लगा.
विद्या की हालत पिछले हफ्ते काफी बिगड़ गई थी. उनकी हालत को देखते हुए उन्हें अस्पताल में वेंटिलेटर पर रखा गया था. खबर थी कि उनकी हालत बहुत नाजुक थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक उनके ब्लड प्रेशर और प्लस रेट स्थिर होने के बाद उन्हें पॉजीटिव एयरवे प्रेशर (PAP) वेंटिलेटर पर रखा गया था.
View this post on Instagram
स्पॉटबॉय की रिपोर्ट के मुताबिक विद्या को एंजियोग्राफी कराने की सलाह दी गई थी, लेकिन इस पर उनके रिश्तेदार सहमत नहीं थे. ANI ने भी ट्वीट कर इस बात की पुष्टि की है. एजेंसी ने बताया कि एक्ट्रेस विद्या सिन्हा का निधन जुहू के अस्पताल में हो गया. उन्होंने छोटी सी बात, रजनीगंधा, पति, पत्नी और वो सहित कई फिल्मों में अभिनय किया था.
Mumbai: Veteran actor Vidya Sinha passes away in a hospital in Juhu. She had acted in various movies including 'Chhoti Si Baat', 'Rajnigandha' and 'Pati Patni aur Woh'. pic.twitter.com/WDMtjbMtqj
— ANI (@ANI) August 15, 2019
View this post on Instagram
गौरतलब है कि विद्या ने छोटी सी बात, रजनीगंधा, तुम्हारे लिए, पति पत्नी और वो, मुक्ति, इनकार, स्वयंवर, मगरूर और सफेद झूठ जैसी तमाम फिल्मों में काम किया है. वे अपनी रील लाइफ के अलावा रियल लाइफ में भी चर्चा में रहा करती थीं.
9 जनवरी साल 2009 में उन्होंने एक FIR की थी जिसमें उन्होंने अपने दूसरे पति पर मेंटल और फिजिकल टॉर्चर के आरोप भी लगाए थे.