scorecardresearch
 

जिंदगी की जंग हार गईं विद्या सिन्हा, 71 वर्ष की उम्र में निधन

बीते जमाने की मशहूर एक्ट्रेस विद्या सिन्हा (71 वर्ष) आखिरकार जिंदगी की जंग हार गईं. उन्होंने मुंबई, जुहू स्थित क्रिटीकेयर अस्पताल में 15 अगस्त गुरुवार को अंतिम सांस ली. विद्या का निधन 15 अगस्त को दोपहर लगभग 12 बजे हो गया.

Advertisement
X
विद्या सिन्हा (फाइल फोटो)
विद्या सिन्हा (फाइल फोटो)

बीते जमाने की मशहूर एक्ट्रेस विद्या सिन्हा (71 वर्ष) आखिरकार जिंदगी की जंग हार गईं. उन्होंने मुंबई, जुहू स्थित क्रिटीकेयर अस्पताल में 15 अगस्त गुरुवार को अंतिम सांस ली. विद्या का निधन 15 अगस्त को दोपहर लगभग 12 बजे हो गया.

रिपोर्ट्स के मुताबिक विद्या को लंग्स और कार्डिएक डिस्ऑर्डर की समस्या थी. उनके लंग्स (फेफड़े) की परेशानी उन्हें पिछले कुछ साल में हुई थी और उन्हें तीन महीने पहले इस बात का पता लगा.

View this post on Instagram

Vidya Sinha is no more #VidyaSinha

A post shared by Harshada Vedpathak (@harshada_vedpathak) on

विद्या की हालत पिछले हफ्ते काफी बिगड़ गई थी. उनकी हालत को देखते हुए उन्हें अस्पताल में वेंटि‍लेटर पर रखा गया था. खबर थी कि उनकी हालत बहुत नाजुक थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक उनके ब्लड प्रेशर और प्लस रेट स्थ‍िर होने के बाद उन्हें पॉजीटिव एयरवे प्रेशर (PAP) वेंटिलेटर पर रखा गया था.

स्पॉटबॉय की रिपोर्ट के मुताबिक विद्या को एंजियोग्राफी कराने की सलाह दी गई थी, लेकिन इस पर उनके रिश्तेदार सहमत नहीं थे. ANI ने भी ट्वीट कर इस बात की पुष्ट‍ि की है. एजेंसी ने बताया कि एक्ट्रेस विद्या सिन्हा का निधन जुहू के अस्पताल में हो गया. उन्होंने छोटी सी बात, रजनीगंधा, पति, पत्नी और वो सहित कई फिल्मों में अभ‍िनय किया था.

Advertisement

View this post on Instagram

अमोल पालेकर की फिल्में जीवन जीना सिखाती है। प्रेम करना सिखाती है। बासु चटर्जी निर्देशित फिल्म छोटी सी बात एक बार जरूर देखनी चाहिए। भीड़-भाड़ और बस स्टैंड पे प्रेम की तलाश में जूझते प्रेमी की कहानी आपको पसंद आएगी। प्रेम की तलाश में प्रेमी खूब चलता है। शायद प्रेम में चलना जरूरी है। नहीं तो ठहराव आ जाता है। कई दिनों तक पीछा करने के बाद आखिर लड़की से बात हो ही जाती है। लेकिन लड़का बेहद ही दब्बू होता है। कुछ कह नहीं पाता है। अकसर प्रेमियों की जबां प्रेमिकाओं के सामने ठहर ही जाती है। विद्या सिन्हा बड़ी खूबसूरती से प्रेम को चलायमान रखती है। वो प्रेमी को ठहरने नहीं देती। उसकी निरंतरता को नहीं तोड़ती। इस तरह प्रेम की तलाश में घूमते प्रेमियों को मंजिल तक पहुँचाने में बासु चटर्जी सफल हो जाते हैं। अमोल पालेकर और विद्या सिन्हा की एक और फ़िल्म है रजनीगंधा। उसे भी बासु चटर्जी ने ही निर्देशित किया है। उसमें भी आपको प्रेम का अलग जायका मिलेगा। प्रेम करते रहिए। जीवन जीते रहिये। #amolpalekar #vidyasinha

A post shared by krishan murari (@murari97) on

गौरतलब है कि विद्या ने छोटी सी बात, रजनीगंधा, तुम्हारे लिए, पति पत्नी और वो, मुक्ति, इनकार, स्वयंवर, मगरूर और सफेद झूठ जैसी तमाम फिल्मों में काम किया है. वे अपनी रील लाइफ के अलावा रियल लाइफ में भी चर्चा में रहा करती थीं.

Advertisement

9 जनवरी साल 2009 में उन्होंने एक FIR की थी जिसमें उन्होंने अपने दूसरे पति पर मेंटल और फिजिकल टॉर्चर के आरोप भी लगाए थे.

Advertisement
Advertisement