पिछले एक महीने में विकी कौशल की लोकप्रियता में जबरदस्त उछाल आया है. विकी की फिल्म उरी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है और फिल्म का एक डायलॉग 'हाउज़ द जोश' दर्शकों के जहन में रच बस गया है. विकी अपनी फिल्म को प्रमोट करने के दौरान इसी डायलॉग के साथ बॉलीवुड के कई सितारों के साथ नज़र आए थे. इसके अलावा कई फैंस इस डायलॉग के साथ वीडियो बना रहे हैं. दर्शकों की तरफ से फिल्म और खासतौर पर इस डायलॉग को मिले प्यार के चलते विकी कौशल ने एक पोस्ट शेयर किया है.
उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की जिसमें वे 'हाउज़ द जोश' टैग वाली टीशर्ट में दिखे. उन्होंने इस तस्वीर के कैप्शन में लिखा - ये सिर्फ एक लाइन नहीं रह गई है. मुझे इतने सारे वीडियोज़ मिलते हैं जिन्हें लोगों ने बेहद प्यार और पैशन से बनाया होता है. स्कूल, कॉलेज, कैफे, वर्क प्लेस, माइनस टेंपरेचर में जीवन व्यतीत लोगों द्वारा, जिम में एक्सरसाइज़ करते लोगों के द्वारा, शादी की सेरेमेनी से, 92 साल की दादी से लेकर 2 साल के बच्चे और यहां तक की हमारे आर्मी के जवानों ने भी मुझे इस लाइन को भेजा है. ये सिर्फ एक लाइन नहीं रह गई है. इसे आप लोगों ने एक इमोशन में तब्दील कर दिया है. एक इमोशन जो बेहद मजबूत है और बेहद खास है. मैं इसे ताउम्र याद रखूंगा. इस प्यार और सम्मान के लिए तहे दिल से शुक्रिया।
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
उरी को निर्देशक आदित्य धर ने डायरेक्ट किया है. ये फिल्म भारतीय आर्मी द्वारा की गई सर्जिकल स्ट्राइक्स की घटना पर आधारित है. फिल्म को दर्शकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ के आंकड़े के करीब है. ये फिल्म साल की पहली सुपरहिट फिल्म साबित हो चुकी है.
View this post on Instagram