रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म गली बॉय रिलीज से पहले ही देश और दुनिया में चर्चा बटोर रही हैं. इस फिल्म को जर्मनी के बर्लिन फिल्म फेस्टिवल में शानदार रिस्पॉन्स मिला है. अगले हफ्ते रिलीज हो रही फिल्म के लिए तमाम बॉलीवुड सितारे माहौल बनाते नजर आ रहे हैं. हाल ही में विक्की कौशल एक वीडियो में रैप करते नजर आए. वीडियो में वे रणवीर की फिल्म के गाने 'मेरी गली में' पर परफॉर्म करते दिख रहे हैं.
रणवीर ने हाल ही में एक इंटरव्यू में भी बताया था कि वे बचपन से रैप कल्चर का हिस्सा रहे हैं. वे अपनी नई फिल्म में स्ट्रीट रैपर का किरदार निभा रहे हैं. रणवीर के किरदार से प्रभावित होकर विक्की कौशल ने भी अपने वीडियो में रैप कर फिल्म को प्रमोट करने की कोशिश की है. इससे पहले रणवीर सिंह, रणबीर कपूर, वरुण धवन, राजकुमार राव जैसे कई सितारे विक्की कौशल की फिल्म उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक के लोकप्रिय डायलॉग "हाउज द जोश" बोलते नजर आए थे.
Shout to @vickykaushal09 for being part of the #GullyBoy movement.👏🏻 @RanveerOfficial pic.twitter.com/D0jdwdxisa
— mustafa (@thatboymusty) February 7, 2019
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
उरी की धमाकेदार सफलता के बाद विक्की अब रणवीर सिंह के साथ एक फिल्म में भी नजर आएंगे. रणवीर और विक्की की फिल्म को करण जौहर डायरेक्ट कर रहे हैं. तख्त नाम की ये फिल्म अगले साल रिलीज होगी. दोनों सितारे फिल्म में सगे भाई का रोल करते दिखेंगे. ये फिल्म एक पीरियड ड्रामा बताई जा रही है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक़ विक्की कौशल फिल्म में औरंगजेब के किरदार में होंगे. जबकि रणवीर सिंह दारा शिकोह की भूमिका में नजर आ सकते हैं. फिल्म में रणवीर और विक्की के अलावा जाह्नवी कपूर, अनिल कपूर, आलिया भट्ट जैसे सितारे भी हैं. उरी की बात करें तो इसका भारतीय बाजार में इसका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन शानदार रहा है. मूवी ने 1 महीने के अंदर 200 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है. अभी भी फिल्म की कमाई जारी है.