इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2019 के मुंबई एडिशन की शुरुआत हो चुकी है. दो दिन चलने वाले इस कॉन्क्लेव में राजनीति, मनोरंजन, अर्थ और कला क्षेत्र के दिग्गज चेहरे शिरकत कर रहे हैं. पहले दिन बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल सेशन UP CLOSE: Stardom | The Art & the Man: What gives me josh in Bollywood सेशन में शामिल हुए. इस सेशन को सुशांत मेहता ने मॉडरेट किया. इस दौरान बातचीत में विक्की कौशल ने करण जौहर की पार्टी के वायरल वीडियो पर बात की, जिसने उन्हें रातोरात ड्रग एडिक्ट का टैग दे दिया.
पूरी घटना पर बोलते हुए विक्की ने कहा- ''मुझे नहीं पता था कि नाक स्क्रेच करने का मतलब सिर्फ ड्रग्स से ही होता है. टाइमिंग भी परफेक्ट थी. मेरा लुक भी परफेक्ट था. वीडियो में नजर आ रहे व्हाइट रिफ्लेशन को भी लोगों ने पकड़ लिया था. इस पार्टी के अगले दिन मैं तवांग गया था मिलिट्री के लोगों से मिलने. मुझे नहीं पता था यहां क्या हो रहा है. 4 दिन मिलिट्री के साथ समय बिताकर मैं खुश था.''
''मेरे वापस आने तक मुझे कुछ नहीं पता था. हालांकि मेरे पैरेंट्स सब जानते थे. घर पहुंचने के बाद उन्होंने भी मुझे कुछ नहीं बताया. घर पर जब मैं अपने रूम में गया और ट्विटर देखा तो पता लगा मैं शॉक्ड था. मैंने अपने पैरेंट्स से पूछा ये क्या है, क्या आपको पता था. उन्होंने कहा- तवांग में नेटवर्क नहीं था हम तुम्हें कैसे बताते.''
विक्की ने कहा- ''फिर मुझे तसल्ली हुई कि मेरे पैरेंट्स और दोस्तों को रियलिटी पता है. सोचने वाली बात ये है कि अगर ऐसा होता भी तो करण जौहर ऐसा वीडियो खुद से पोस्ट करते. ट्विटर, सोशल मीडिया ट्रायल में लोग आपको दोषी साबित कर देते हैं. मुझे लगा अब जवाब दूंगा तो अगली बार भी ये लोग कहेंगे कि सफाई दो जवाब दो. फिर सोचा कि लोगों को जो सोचना है सोचने दो.''