scorecardresearch
 

URI का नया प्रमोशनल वीडियो, विकी बोले- ये नया हिंदोस्तान है

सर्जिकल स्ट्राइक पर बनी फिल्म उड़ी का हाल ही में यू्ट्यूब एक प्रमोशनल वीडियो जारी किया गया है, इसमें यामी क्रिएटिव अंदाज में सर्जिकल स्ट्राइक का मतलब बता रही हैं.

Advertisement
X
URI
URI

सर्जिकल स्ट्राइक पर बनी फिल्म उड़ी 11 जनवरी को रिलीज हो रही है. विकी कौशल और यामी गौतम की इस फिल्म का जमकर प्रमोशन किया जा रहा है. हाल ही में यू्ट्यूब पर इसका एक प्रमोशनल वीडियो जारी किया गया है, इसमें यामी क्रिएटिव अंदाज में सर्जिकल स्ट्राइक का मतलब बता रही हैं.

वीडियो में यामी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस एड्रेस कर रही हैं. इसमें एक रिपोर्टर यामी से पूछता है कि क्या उन्हें पता भी है कि सर्जिकल स्ट्राइक का मतलब क्या है? यामी बताती हैं कि सर्जिकल स्ट्राइक वह होती है, जब कोई स्ट्राइक कर जाए और आपको पता भी न चले. इसके बाद यामी पीछे की ओर इशारा करती हैं, जहां विकी कौशल व उनके दो अन्य साथी सोल्जर के रूप में पीछे पॉजीशन लिए खड़े रहते हैं. यामी बताती हैं कि जैसे कब इन सोल्जर ने पॉजीशन ली आपको पता भी नहीं चला.

Advertisement

इसके बाद विकी कौशल कहते हैं- ये नया हिंदोस्तान है, ये घर में घुसेगा भी और मारेगा भी. एक सवाल के जवाब में यामी कहती हैं कि वे फिल्म में सोल्जर का रोल नहीं कर रही हैं, क्या रोल निभा रही हैं ये फिल्म देखने के बाद पता चलेगा.

View this post on Instagram

9 days to go!!! #URITheSurgicalStrike #11thJan2019 🇮🇳

A post shared by Vicky Kaushal (@vickykaushal09) on

View this post on Instagram

The sound of pride, valour and triumph! The new anthem of new India. #Challa out now: Link in Story. #HowsTheJosh #URITheSurgicalStrike @yamigautam #PareshRawal @adityadharfilms #RonnieScrewvala @zeemusiccompany @shashwatogy @vivekhariharan @mainhoonromy @rsvpmovies

A post shared by Vicky Kaushal (@vickykaushal09) on

बता दें कि फिल्म 2 साल पहले कश्मीर के उरी में आर्मी बेस कैंप पर हुए अटैक पर आधारित है. फिल्म 11 जनवरी, 2019 को देशभर में रिलीज होगी. बता दें, पाकिस्तान प्रायोजित आतंकी हमले में 19 भारतीय जवान शहीद हो गए थे. जवानों की शहादत के बाद देशभर से बदले की कार्रवाई करने की मांग होने लगी थी. उरी हमले के कुछ दिनों बाद 28-29 सितंबर की रात भारतीय सेना ने पाकिस्तान के नियंत्रण वाले कश्मीर में एक बड़ा ऑपरेशन चलाकर आतंकियों के ट्रेनिंग और लॉन्चिंग पैड तबाह किए थे.

Advertisement

URI: व‍िक्की कौशल की जबरदस्त परफॉर्मेंस, ये हैं 7 पावरफुल डायलॉग

नियंत्रण रेखा के बाहर इस जांबाज कार्रवाई में पाकिस्तान को बड़े पैमाने पर नुकसान पहुंचा था. बाद में भारतीय सेना ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सीमा पर हुए सर्जिकल स्ट्राइक की जानकारी दी थी. स्ट्राइक से जुड़े वीडियो भी सामने आए थे. हालांकि सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर भारत के दावे पर पाकिस्तान ने सवाल उठाया था. भारत में भी कुछ राजनीतिक दलों ने सवाल उठाया था.

Advertisement
Advertisement