scorecardresearch
 

करीना-सोनम के तारीफां पर 'इश्कबाज' एक्ट्रेस का डांस, वायरल

फिल्म वीरे दी वेडिंग का पहला गाना तारीफां चर्चा में है. इस गाने में करीना कपूर खान, सोनम कपूर, स्वरा भास्कर और शि‍खा तलसानिया बोल्ड अंदाज में नजर आ रहीं हैं. इस गाने के फैन कई टीवी सेलेब भी हो गए हैं.

Advertisement
X
करीना-विरुषका
करीना-विरुषका

फिल्म वीरे दी वेडिंग का पहला गाना तारीफां चर्चा में है. इस गाने में करीना कपूर खान, सोनम कपूर, स्वरा भास्कर और शि‍खा तलसानिया बोल्ड अंदाज में नजर आ रहीं हैं. इस गाने के फैन कई टीवी सेलेब भी हो गए हैं. हाल ही में इश्कबाज एक्ट्रेस विरुषका मेहता ने एक वीड‍ियो शेयर किया है. एक्ट्रेस तारीफां गाने का हुक स्टेप करते नजर आ रही हैं.

The hook step dancer 💃🏻💃🏻💃🏻#tareefan #veerediwedding #badshah #saturday #morning @girliyapa ❤️ @badboyshah @sonamkapoor #kareenakapoor Styled by: @harshajpundkar (I can’t believe how you created this dress on the spot)

A post shared by Vrushika Mehta (@vrushyy) on

वीडिया समंदर किनारे बनाया गया है. विरुषका ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए कैप्शन लिखा कि The hook step dancer 💃🏻💃🏻💃🏻#tareefan #veerediwedding #badshah #saturday #morning @girliyapa ❤️

Advertisement

तारीफां में वुमन पावर, बोल्ड गाने में यूं दिखीं करीना और उनकी गैंग

बता दें वीरे दी वेडिंग का ये गाना फिल्म की चारों मुख्य महिला किरदारों पर फिल्माया गया है. हिंदी फिल्मों में पहले अभिनेताओं के साथ महिलाओं का जिस तरह चित्रण किया जाता था, फिल्म में महिलाओं के साथ पुरुषों का चित्रण वैसे ही किया गया है. हिंदी में संभवत: ये पहली फिल्म होगी जिसमें पुरुष 'स्ट्रिपर्स' की तरह नजर आते हैं. वीरे दी वेडिंग के इस गाने में बेहद बोल्ड सीन हैं.

हाल ही में फिल्म का जो ट्रेलर जारी हुआ था उसमें कई संवाद भी काफी बोल्ड थे. तारीफां को बादशाह ने गाया है. इस फिल्म का निर्देशन सोनम कपूर की बहन रिया कपूर ने किया है और यह फिल्म 1 जून को रिलीज होगी. इस फिल्म से करीना कपूर, तैमूर के जन्म के बाद कमबैक कर रही हैं.

Advertisement
Advertisement