इन दिनों सारा अली खान और वरुण धवन फिल्म कुली नंबर 1 की शूटिंग में बिजी हैं. फिल्म का निर्देशन डेविड धवन कर रहे हैं. इसकी शूटिंग बैंकॉक में शुरू हुई गई थी. वरुण और सारा समय-समय पर फिल्म सेट से तस्वीरें शेयर करते हैं. हाल ही में वरुण ने एक फोटो साझा की है जिसमें उन्होंने बताया है कि सारा अली खान लंच में क्या खाती है.
वरुण ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर सारा अली खान के लंच की तस्वीर शेयर की है. इसमें एक प्लेट में बाजरे से बनी एक रोटी, खीरे के तीन टुकड़े और थोडी़ बहुत सब्जी नजर आ रही है. इसके कैप्शन में वरुण ने लिखा, सारा का लंच. बता दें कि सारा अक्सर अपने वजन घटाने की जर्नी के बारे में बताती रहती हैं.

View this post on Instagram
Advertisement
इसी साल एक इंटरव्यू के दौरान सारा ने बताया था कि कभी उनका वेट 96 किलो हुआ करता था. उन्होंने एक्सरसाइज और हेल्दी डाइट में रहकर धीरे-धीरे अपना वजन कम कर लिया. उन्होंने कहा कि वह पिलेट्स, बॉक्सिंग और कार्डियो के कॉम्बिनेशन की वजह से हेल्दी रहती हैं. वह रविवार को छोड़कर हर दिन लगभग डेढ़ घंटे वर्क आउट करती हैं. संडे को वह आराम करना पसंद करती हैं.
बता दें कि कुछ समय पहले ही सारा अली खान ने फिल्म लव आज कल के सीक्वल की शूटिंग पूरी की है. फिल्म में वह कार्तिक आर्यन के अपोजिट नजर आएंगी. फिल्म का निर्देशन इम्तियाज अली कर रहे हैं. फिल्म के नाम की अभी तक ऑफिशियल घोषणा नहीं की गई है. ये फिल्म लव स्टोरी पर आधारित है. फिल्म लव आज कल साल 2009 में रिलीज हुई थी. इसमें दीपिका पादुकोण और सैफ अली खान ने काम किया था. फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स मिला था.